आयोजन. राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर सभी जरूरी तैयारी हुई पूरी
Advertisement
14 लाख बच्चों को दी जायेगी दवा
आयोजन. राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर सभी जरूरी तैयारी हुई पूरी आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ललन जी ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को किया रवाना. कटिहार : राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार को जिले के करीब 14.46 लाख बच्चों […]
आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ललन जी ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को किया रवाना.
कटिहार : राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार को जिले के करीब 14.46 लाख बच्चों को कृमि की दवा अलमेंडाजोल खिलाया जायेगा. इसके लिये सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दवा दी जायेगी. साथ ही जिन बच्चों का नामांकन विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं है. वैसे बच्चों को आशा कार्यकर्ता, एएनएम आदि के माध्यम से कृमि की दवा खिलायी जायेगी. आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी ललन जी ने हरी झंडी दिखा कर
जागरूकता रथ को रवाना किया. जबकि बुधवार की शाम में डीएम ने राष्ट्रीय कृमि दिवस की तैयारी को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक कर समीक्षा की. बुधवार को कृमि की दवा से जो बच्चे वंचित रह जायेंगे. उन्हें 15 फरवरी को मॉपअप राउंड के तहत अल्मेंडाजोल खिलाया जायेगा. डीएम ने साफ तौर पर कहा है कि राष्ट्रीय कृमि दिवस के तहत बच्चों के बीच दी जाने वाली कृमि की दवा के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
डीएम ने रथ को किया रवाना: समाहरणालय परिसर से बुधवार को जिला पदाधिकारी ललन जी, डीडीसी मुकेश पांडेय व सिविल सर्जन डॉ श्यामचंद्र झा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर राष्ट्रीय कृमि दिवस की सफलता को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया. यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर कृमि दिवस को लेकर लोगों को जागरूक करेगी. डीएम ने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होती है. दूसरी तरफ उनके पोषण स्तर एवं हीमोग्लोबीन के स्तर पर भी प्रभाव पड़ता है. इसलिए कृमि दिवस पर एक साल से 19 साल तक के बच्चों को कृमि मुक्त करना लक्ष्य है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस पर सभी सरकारी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय, निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से 1-19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक अल्मेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. कटिहार जिले में 1445957 बच्चों को अल्मेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस अवसर पर डीपीआरओ ब्रजेश कुमार विकल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस के गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा आदि उपस्थित थे. राष्ट्रीय कृमि दिवस पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी. जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने तैयारी की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये. सिविल सर्जन डॉ एस सी झा व जिला शिक्षा पदाधिकारी
श्रीराम सिंह ने संयुक्त रूप से किये गये तैयारियों की जानकारी दी. बैठक में डीएम ने सीएस व डीइओ को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में लक्ष्य को पूरा किया जाय. कृमिनाशक दवा अल्मेंडाजोल की गोली से कोई भी बच्चा वंचित ना रहे. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य महकमा से जुड़े लोग भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement