चोरों ने गैस कटर से स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोड़ा, पुलिस ले रही डॉग स्क्वाॅयड की सहायता
Advertisement
सेंट्रल बैंक में लाखों की चोरी मिरचाईबाड़ी शाखा की घटना
चोरों ने गैस कटर से स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोड़ा, पुलिस ले रही डॉग स्क्वाॅयड की सहायता कटिहार : सहायक थाना से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित सैंट्रल बैंक ऑफ मिरचाईबाड़ी शाखा में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने स्ट्रांग रूम का लॉक गैस कटर […]
कटिहार : सहायक थाना से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित सैंट्रल बैंक ऑफ मिरचाईबाड़ी शाखा में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने स्ट्रांग रूम का लॉक गैस कटर से काट कर अंदर प्रवेश किया तथा चार लॉकर के लॉक भी तोड़ कर
सेंट्रल बैंक में…
उसमें रखे आभूषण व अन्य समान सहित कई लोन दस्तावेज व समान की भी चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस, नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गयी है. इस दरम्यान एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर डॉग स्क्वॉयड से भी सहायता ली गयी. घटना के बाबत बैंक प्रबंधक के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पुलिस सघनता से मामले की जांच में जुट गयी है.
सहायक थाना से महज चंद कदम की दूरी पर दो मंजिले मकान पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मिरचाईबाड़ी शाखा है. रविवार को बैंक कर्मी ने जब बैंक को खोलकर अंदर घुसे तो देखा कि स्ट्रांग रूम का लॉक टूटा है. तथा अन्य दस्तावेज भी बिखड़े पड़े थे. बैंक कर्मी ने इस बात की जानकारी बैंक प्रबंधक को दी.
बैंक प्रबंधक एके आजाद सहित अन्य कर्मी बैंक पहुंचे. घटना की सूचना अविलंब सहायक थाना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी बैंक पहुंचे तथा मामले की जांच में जुट गये. कटिहार एसपी के डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर डॉग स्क्वायड से भी सहायता लिया गया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर सघनता से जांच कर रही है.
सैंट्रल बैंक के उपरि हिस्से का एक खिड़की का ग्रील उखाड़ कर खिड़की तोड़ कर पहले चोर अंदर घुसे. उसके बाद उसने सायरन का वायर तथा सीसीटीवी कैमर को क्षति पहुंचाते हुए स्ट्रांग रूम का लॉक गैस कटर से काट कर स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया. स्ट्रांग रूम में तीन अन्य ग्रील के गेट को तोड़ कर चोर बैंक उपभोक्ता के लॉकर तक पहुंचे तथा उसके लॉक को भी तोड़ दिया. चोर ने इसके अलावा बैंक में रखे कई लोन के दस्तावेज सहित सीबीआर को भी अपने साथ ले गये. इसमें बैंक की सारी डिटेल्स रहती है. बैंक के टूटे लॉकर से लाखों की चोरी की संभावना जतायी जा रही है. स्ट्रांग रूम में रखे कैश के चेस्ट तिजोरी को सुरक्षित बताया जा रहा है.
राशि का नहीं चल पाया पता
बैंक प्रबंधक एके आजाद ने बताया कि शनिवार को बैंक में कार्य संपन्न कर बैंक को बंद कर दिया गया था. सोमवार को जब बैंक खोलने कर्मी पहुंचे तो उसने बैंक में चोरी की घटना की बात बतायी. इसकी अविलंब जानकारी सहायक थाना पुलिस को दिया. बैंक में कितने की चोरी हुई है, यह जांच के बाद भी पता चलेगा. स्ट्रांग रूम को गैस कटर से काट कर चार उपभोक्ताओं के लॉकर का लॉक तोड़ कर एक लॉकर को आरोपियों ने खाली कर दिया है. साथ ही सीबीआर सहित कई लोन के दस्तावेज की चोरी आरोपितों ने कर ली है.
सेंट्रल बैंक में चोरी की घटना घटित हुई है. अपराधियों ने गैस कटर से स्ट्रांग रूम का लॉक तोड़ा है. कई लोन के दस्तावेज व सीबीआर की चोरी अपराधियों ने की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
लाल बाबू यादव, एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement