कटिहार : कटिहार एसआरपी कार्यालय में सोमवार को रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने मासिक अपराध की गोष्ठी की. इस दौरान एसपी ने बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को नशा खुरानी गिरोह सहित शराब माफियाओं पर नकेल कसने की हिदायत दी. एसआरपी श्री प्रसाद ने रेल पुलिस पदाधिकारी को कहा कि कार्य में कोताही बरतने वालों की खैर नहीं. उन्होंने रेल पुलिस पदाधिकारी को हिदायत दी कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि जिस ट्रेन में नशाखुरानी सहित अन्य अापराधिक घटना अगर घटित होगी तो प्रथम कार्रवाई ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात स्कॉट पार्टी पर होगी साथ ही संबंधित पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष पर भी स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. जवाब संतुष्टजनक नहीं दिये जाने पर उन पर भी विभागीय गाज गिर सकती है. वहीं एसआरपी श्री प्रसाद ने कहा कि नशाखुरानी गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए जीआरपी को विशेष निर्देश दिया गया है. जिस यात्री पर किसी प्रकार की संदेह को उसकी अविलंब तलाशी ले ऐसे किसी यात्री को नाहक परेशान न करे जिसमें जरा सा भी अापराधिक लक्षण न दिखे. शराब तस्कर व शराबियों पर नकेल कसने को लेकर रेल पुलिस पदाधिकारी को ससमय खासकर बंगाल से आने वाली ट्रेनों की जांच सघनता से करने का निर्देश दिया. इस मौके पर कटिहार रेल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.