Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज में 10 लाख की चोरी, प्राथमिकी
भेड़िया रहिका स्थित कोसी इंजिनियरिंग कॉलेज की घटना कटिहार :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया रहिका स्थित कोसी इंजिनियरिंग कॉलेज में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के उपकरणों की चाेरी कर ली. कॉलेज प्रबंधक को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह कॉलेज पहुंचे तथा घटना की जानकारी पुलिस […]
भेड़िया रहिका स्थित कोसी इंजिनियरिंग कॉलेज की घटना
कटिहार :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया रहिका स्थित कोसी इंजिनियरिंग कॉलेज में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के उपकरणों की चाेरी कर ली. कॉलेज प्रबंधक को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह कॉलेज पहुंचे तथा घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी.
सूचना मिलते ही कटिहार एसडीपीओ, एसडीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये. इधर कॉलेज प्रबंधक के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
चोरी के बाद खड़ी कर दी दीवार : भेड़िया रहिका अवस्थित कोसी इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने बाउंड्री के बाहरी हिस्से से दीवार तोड़कर कॉलेज में चोरी की वारदात की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुन: उस स्थान पर यथावत दीवार खड़ी कर दी. शुक्रवार को जब कॉलेज प्रबंधक को कॉलेज में चोरी की सूचना प्राप्त हुई तो प्रबंधक ने घटना की जानकारी कटिहार एसडीपीओ को दी. कॉलेज में चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही कटिहार एसडीपीओ ललन बाबू यादव, एसडीओ सुभाष प्रसाद, सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस बल कॉलेज पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये.
पांच मोर्टर, ग्राइंडिंग मशीन सहित अन्य उपकरण ले गये चोर : कॉलेज प्रबंधक ने बताया कि कॉलेज में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार से शुरू होने वाली थी, जिसे लेकर कॉलेज में तैयारी चल रही थी. इधर सरस्वती पूजा की छुट्टी को लेकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. प्रबंधक ने बताया कि चोरों ने पीछे के हिस्से वाले भाग से दीवार तोड़ कर कॉलेज में प्रवेश किया तथा कॉलेज में छात्राओं की पढ़ाई को लेकर लगाये गये मोर्टर, ग्राइंडिंग मशीन सहित अन्य कीमती मशीनों को चोरों ने खोल कर चोरी कर ली है. प्रबंधक ने बताया कि चोरों ने तकरीबन 10 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि चोरी को लेकर अभी तक प्रबंधक की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. चोरी कितने की हुई है लिखित शिकायत के बाद ही बताया जा सकेगा. फिलहाल पुलिस चोरी को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement