23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने दो बाइकसवार को कुचला, मौके पर ही मौत

कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 जुराबगंज के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पेप्सी लदा ट्रक संख्या जेएच 09 एम 2996 पूर्णिया से कुरसेला की तरफ जा रहा था, जिसका आगे […]

कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 जुराबगंज के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पेप्सी लदा ट्रक संख्या जेएच 09 एम 2996 पूर्णिया से कुरसेला की तरफ जा रहा था, जिसका आगे का टायर अचानक ब्लास्ट कर गया और ट्रक अनियंत्रित हो गया. विपरीत दिशा गेड़ाबाड़ी बाजार से घरेलू सामान लेकर बाहरखाल पंचायत के सादलपुर कला गांव के 50 वर्षीय अब्दुल रहमान एवं उनके साथ 40 वर्षीय बरारी प्रखंड के बलुआ गांव निवासी मोहम्मद विरासत
मोटरसाइकिल संख्या बी आर 39 एल 4416 पर सवार होकर सादलपुर गांव जा रहे थे. ट्रक को अनियंत्रित देख मोटरसाइकिल सवार ने गाड़ी रोक दी, लेकिन ट्रक दोनों व्यक्तियों को कुचलता हुआ गड्ढे में जा पलटा एवं ट्रक के नीचे मोटरसाइकिल सवार दब गये. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की आवाज सुनकर तथा घटना को देखा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे एवं कोढ़ा थाना पुलिस को सूचना उपलब्ध कराया गया.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार के साथ पुलिस बल द्वारा मृतक की पहचान करने में जुट गये. राहगीरों द्वारा सूचना के आधार पर पहचान किया गया तथा परिवार को सूचना उपलब्ध कराते हुए शव को ट्रक के नीचे से निकालने के प्रयास जारी किया गया. काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पाकर कोढ़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स मौके पर पहुंचे.
सूचना पाकर शव की पहचान के लिए सादलपुर से मृतक के पुत्र मोहम्मद सगीर ने शव का पहचान किया था. परिवार के लोगों को भी सूचना उपलब्ध कराया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजने की बात कही. अंचल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के परिवार वालों को नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा. वहीं घटना की सूचना पाकर सादलपुर गांव में मृतक के परिवार में पत्नी अंगेजा खातून सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें