10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10.18 लाख लोग बने साक्षी

राज्य पर्व. 341 किमी लंबी बनी मानव शृंखला, प्रभारी मंत्री भी शामिल कटिहार : मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण के तहत नशामुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य से शनिवार को राज्यव्यापी मानव शृंखला निर्माण के क्रम में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग उमड़ पड़े. मानव शृंखला का हिस्सा बनने के लिए लोगों […]

राज्य पर्व. 341 किमी लंबी बनी मानव शृंखला, प्रभारी मंत्री भी शामिल

कटिहार : मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण के तहत नशामुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य से शनिवार को राज्यव्यापी मानव शृंखला निर्माण के क्रम में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग उमड़ पड़े. मानव शृंखला का हिस्सा बनने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. सुबह नौ बजे से ही लोग निर्धारित स्थलों पर पहुंचने लगे. जिले में राष्ट्रीय उच्च पथ पर मेन रूट के तहत 40 किलोमीटर तथा सब रूट पर 291 किलोमीटर पर मानव शृंखला निर्माण करने का लक्ष्य के विरुद्ध कुल 341 किलोमीटर मानव शृंखला का निर्माण किया गया. मानव शृंखला में 10 लाख से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी ली.
मानव शृंखला के सफल आयोजन के लिए प्रभारी मंत्री सह पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह दो दिन से कटिहार में कैंप कर रहे थे. मानव शृंखला के मेन रूट एनएच के गेड़बाड़ी के समीप मंत्री श्री सिंह, कोढ़ा विधायक पूनम पासवान सहित कई प्रमुख लोग एक दूसरे का हाथ थामे मानव शृंखला का साक्षी बने. बरारी विधायक नीरज कुमार यादव ने भी मानव शृंखला में हिस्सा लिया. इस बीच जिला पदाधिकारी ललन जी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन सहित अन्य अधिकारी एनएच व विभिन्न क्षेत्रों में मानव शृंखला का जायजा लेते रहे.
कतार में खड़ी-खड़ी बेहोश हो गयीं छात्राएं
मानव शृंखला में शामिल कई छात्राएं शनिवार को बेहोश होकर गिर पड़ी. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. शहर के सहायक थाना के निकट बने मानव शृंखला में सेंट स्टीफेंस पब्लिक स्कूल की वर्ग पांच की छात्रा प्रिया कुमारी सबसे पहले एका-एक गश्त खाकर सड़क पर गिर पड़ी. वहां उपस्थित लोगों के द्वारा छात्रा को तुरंत उठाकर सहायक थाना परिसर में लाकर टेबल पर लेटाकर पानी का छीटा मारकर गुलकोज डी देने के बाद होश में आयी. वही कुछ देर बाद ही उसी स्कूल की छात्रा स्मृति कुमारी वर्ग पांच भी काफी देर खड़ा रहने के कारण गिर पड़ी. उन्हें भी स्थानीय लोगों के द्वारा उठाकर थाना पहुंचाया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इसी तरह मनिहारी में मध्य विद्यालय कांटाकोश स्कूल की छात्रा सलमा खातुन पिता शेख कयूम को चक्कर आ यगा. उसे भी इलाज के लिए भरती कराना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें