29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के इंजन में लगी आग, अफरा-तफरी

डंडखोरा : कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम कटिहार से सिल्लीगुढ़ी जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गयी. इसके बाद ट्रेन में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी. डंडखोरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सहित अ्रेन के चालक, सह चालक, गार्ड सहित अन्य रेल कर्मियों की मदद से […]

डंडखोरा : कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम कटिहार से सिल्लीगुढ़ी जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गयी. इसके बाद ट्रेन में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी. डंडखोरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सहित अ्रेन के चालक, सह चालक, गार्ड सहित अन्य रेल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

इंजन में आग लगने की वजह से ट्रेन करीब एक घंटे तक डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर रूकी रही. बाद में दूसरा इंजन लगा कर ट्रेन को रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार 55715 कटिहार-सिलीगुड़ी पैसेंजर ट्रेन कटिहार से खुल कर जैसे ही डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची उसके इंजन में तकनीकी गड़बड़ी से आग लग गयी. बाद में आग को काबू कर लिया गया. यात्रयों ने बताया कि यदि चलती ट्रेन में आग लगी होती तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.

इस संदर्भ में सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने कहा कि गुवाहाटी से बेगूसराय जाने के क्रम में कटिहार रेलवे स्टेशन से महज कुछ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक टूटने से मालगाड़ी बेपटरी हुई है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नही है. रेलवे ट्रैक कैसे टूटी यह जांच का विषय है. इस मामले को लेकर डीआएम के निर्देश पर जांच की जायेगी इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें