डंडखोरा : कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम कटिहार से सिल्लीगुढ़ी जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गयी. इसके बाद ट्रेन में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी. डंडखोरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सहित अ्रेन के चालक, सह चालक, गार्ड सहित अन्य रेल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
इंजन में आग लगने की वजह से ट्रेन करीब एक घंटे तक डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर रूकी रही. बाद में दूसरा इंजन लगा कर ट्रेन को रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार 55715 कटिहार-सिलीगुड़ी पैसेंजर ट्रेन कटिहार से खुल कर जैसे ही डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची उसके इंजन में तकनीकी गड़बड़ी से आग लग गयी. बाद में आग को काबू कर लिया गया. यात्रयों ने बताया कि यदि चलती ट्रेन में आग लगी होती तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.