सड़क पर फर्राटेदार बाइक चलाते दिखते हैं नाबािलग
Advertisement
िबना हैलमेट, िट्रपल लोडिंग बाइक पर चलना हो गयी है आम बात
सड़क पर फर्राटेदार बाइक चलाते दिखते हैं नाबािलग नियमों को दरकिनार कर वाहनों का शहर में हो रहा परिचालन कटिहार : शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर शहरवासियों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है. वहीं शहरवासी यातायात नियमों का उल्लंघन पर उल्लंघन किये जा रहे हैं. यह सिलसिला वर्षों से चल […]
नियमों को दरकिनार कर वाहनों का शहर में हो रहा परिचालन
कटिहार : शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर शहरवासियों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है. वहीं शहरवासी यातायात नियमों का उल्लंघन पर उल्लंघन किये जा रहे हैं. यह सिलसिला वर्षों से चल रहा है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. खासतौर पर दोपहिया वाहन चलाने वाले लोग यातायात नियमों का उल्लंघन सरेआम कर रहे हैं. बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग आम बात हो चुकी है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि नाबालिक बच्चे दुपहिया वाहन खुलेआम चला रहे हैं. बिना हेलमेट,
लाइसेंस व ट्रिपल लोडिंग चलाना इनका शौक बन गया है. वही शहर में बड़े वाहन द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन खुलेआम हो रहा है. बस की छतों पर यात्रियों को बैठाकर धड़ल्ले से वाहन को चलाया जा रहा है. यही स्थिति ऑटो के परिचालन में भी हो रहा है. बड़े वाहन में ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाहन हमेशा यातायात नियमों के विरुद्ध ओवरलोडिंग करके चलते हैं. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.
दो पहिया वाहनों का परिचालन नियमों को दरकिनार कर हो रहा : शहर में दो पहिया वाहनों का परिचालन नियमों को दर किनार कर हो रहा है. अधिकांश बाइक सवार बगैर हेलमेट के ही वाहन चलाते हैं. लेकिन कोई पूछने व टोकने वाला नहीं है. यदा कदा ही जांच पड़ताल परिवाहन विभाग की ओर से किया जाता है. वह भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए. यही नहीं कम उम्र के लड़के भी शहर सहित जिले के सड़कों पर वाहनों का फर्राटा भरते हैं. इसके साथ ही बगैर लाइसेंस के भी वाहनों का सड़क पर दौड़ना आम बात है. युवा वर्ग के लोग सड़कों पर तेज वाहन चलाना अपनी सान समझते हैं. ऐसे में हमेशा छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement