जमीन विवाद में हुई भिड़ंत, चार घायल
Advertisement
भाई ने नाला बनाने से रोका, तो कर दी िपटाई
जमीन विवाद में हुई भिड़ंत, चार घायल कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला में मंगलवार को जमीनी विवाद दो भाई व भतीजों की लड़ाई में तीन पुरुष व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना […]
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला में मंगलवार को जमीनी विवाद दो भाई व भतीजों की लड़ाई में तीन पुरुष व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना बाबत नगर थाना पुलिस ने एक पक्ष का बयान दर्ज कर लिया तथा दूसरे पक्ष का बयान लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी कर मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गामी टोला निवासी कमल साह एवं श्रवण साह दोनों भाइयों की जमीन का बंटवारा हो चुका है. इसके बावजूद दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होते आ रहा है.
कमल किशोर अपने घर से एक नाला का निर्माण करवा रहा था. वह निगम से आदेश प्राप्त कर अभियंता के निर्देश पर नाला का निर्माण करवा रहा था. इस बात से आक्रोशित श्रवण के पुत्र चंदन ने नाला निर्माण पर विरोध जताया, जिसे लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गये, जिसमें एक महिला भी शामिल है. सदर अस्पताल में इलाजरत आशीष ने बताया कि वह नाला का निर्माण कर रहा था. इसी क्रम में चचेरा भाई चंदन धारदार हथियार के साथ उसपर प्रहार कर दिया. बचाव में उसके हाथ कट गये और उसके सिर पर भी गहरी चोट लगी. इस बीच उसके बड़े भाई व उसके पिता के साथ भी उनलोगों ने मारपीट की. घटना को लेकर घायल आशिष थाना पहुंचे व मारपीट को लेकर नगर थाना में लिखित शिकायत दी. इस बीच चंदन ने उसके घर में घुसकर उसके भाभी पर पथराव कर दिया. इसमें भाभी नीतू साह गंभीर रूप से घायल हो गयी. भाभी किसी प्रकार अपनी जान बचाकर अपने पति व देवर को फोन किया. सूचना मिलते ही आशीष व राजेश घर पहुंचे तो देखा कि नीतू गंभीर रूप से घायल है, जिसे अविलंब इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. आशीष ने बताया कि झगड़े की आशंका को देखते हुए पूर्व ही नगर थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया था.
बावजूद चाचा व उसके पुत्र ने उनलोगों पर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया. इधर दूसरी ओर श्रवण ने बताया कि उसका भाई अवैध रूप से नाला का निर्माण करवा रहा था. नाला निर्माण का जब श्रवण का पुत्र चंदन ने विरोध किया तो आशिष व राजेश ने चंदन पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. पिता श्रवण अपने पुत्र चंदन को घायल अवस्था में देख उसे बचाने के लिए गया तो उनलोगों ने उसपर भी धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल कर दिया. घटना बाबत दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
प्रबंधक ने 11 घंटे कस्टडी में रखा शव, परिजनों से मांगे 25 हजार
लापरवाही का आरोप. एसआरएम अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत
डीएस कॉलेज स्थित एसआरएम अस्पताल प्रबंधन पर इलाज के दौरान हुई महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजन जब प्रबंधन से शव की मांग करने लगे, तो उनसे 25000 रुपये की मांग की गयी. इसके विरोध में परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया. हालांकि बाद में जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को िबना पैसा लिये ही शव सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement