Advertisement
फर्जी नंबर से लोगों को परेशान करना पड़ा भारी
नियम ताक पर रख, दिया सरकारी आवास कटिहार : भले ही सारण(छपरा) के जिला पदाधिकारी दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी के स्थानीय सरकारी क्वार्टर में हुई चोरी को लेकर चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने इस मामले में गृह रक्षा वाहिणी के एक जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज […]
नियम ताक पर रख, दिया सरकारी आवास
कटिहार : भले ही सारण(छपरा) के जिला पदाधिकारी दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी के स्थानीय सरकारी क्वार्टर में हुई चोरी को लेकर चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने इस मामले में गृह रक्षा वाहिणी के एक जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन यह मामला मौजूदा व्यवस्था के लिए कई सवाल छोड़ गया है. स्थानीय जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के सरकारी क्वार्टर के समीप ही सारण डीएम की पत्नी को किस आधार पर सरकारी क्वार्टर उपलब्ध कराया गया.
साथ ही उन्हें गृह रक्षा वाहिणी के जवान को भी सुरक्षा के रूप में तैनात किया गया. इसके अलावे भी कई ऐसे सुविधा उपलब्ध कराया गया जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सरकारी पदाधिकारी को मिलती है. यह तमाम ऐसे सवाल हैं जो स्थानीय जिला प्रशासन को सवालों के घेरे में लाता है.
सारण डीएम की पत्नी को सरकारी आवास उपलब्ध कराने के मामले में स्थानीय अधिकारी अब भी कुछ बोलने से बच रहे हैं. जिला पदाधिकारी ललन जी तक को भी इस मामले में कुछ पता नहीं है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर में गुरुवार को बड़े अधिकारी की पत्नी के अवैध रूप से सरकारी क्वार्टर में रहने संबंधी खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद ही चोरी के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि प्राथमिकी अज्ञात लोगों पर दर्ज करायी गयी. लेकिन सारण डीएम की पत्नी के शक पर पुलिस ने होमगार्ड के एक जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान पर भी सवाल : स्थानीय ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित जिस सरकारी आवास में सारण डीएम की पत्नी डॉ शिखा रानी रहकर मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई करती है.
उस आवास में चार सुरक्षा कर्मी को भी तैनात किया गया था. जिसमें तीन होमगार्ड के जवान थे. जबकि एक महिला सुरक्षा कर्मी थी. चोरी के मामले में पुलिस ने उन्हीं तीन होमगार्ड के जवान को पूछताछ के लिये थाना लाया था. जिसमें से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एक होमगार्ड के जवान को जेल भेज दिया गया. स्थानीय प्रशासन के लिये यह भी एक बड़ा सवाल है कि सारण डीएम की पत्नी के आवास पर होमगार्ड के जवान की तैनाती किस आधार पर की गयी. गृह रक्षा वाहिणी के समादेष्टा भी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस बाबत जिला पदाधिकारी ललन जी ने बताया कि किस आधार पर सरकारी आवास आवंटन हुआ, इसकी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement