जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ है
कटिहार : कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के इमरजेंसी कॉलोनी में बंद घर की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे दो अंतरराज्यीय चोर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और जम कर धुनाई कर उसे सहायक थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. गृह स्वामी के आवेदन पर सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सनद हो कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ है. सर्वाधिक चोरी की घटना सहायक थाना क्षेत्र में हुई. जिसमें चोर महिलाओं की मदद से खाली घर की रेकी करवाती थी. और देर रात उस घर में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
हालांकि बीते दिन पूर्व कटिहार सहायक थाना पुलिस ने कटिहार सहायक थाना में चोरी की दो घटनाओं में जांच के क्रम में पूर्णिया खुश्कीबाग अब्दूल्लानगर में छापेमारी कर एक महिला समेत दो चोर को गिरफ्तार किया था. जिसमें कटिहार में चोरी हुई कुछ समान भी सहायक थाना पुलिस ने जब्त की थी. इधर मंगलवार की देर रात इमरजेंसी कॉलोनी में बंद घर में चोरी करने पहुंचे दो चोर को लोगों ने दबोच कर उसकी जमकर पिटायी करते हुए उसे सहायक थाना पुलिस के हवाले कर दिया. सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार चोर की पहचान बापी सिंह पिता गोपाल सिंह इस्लामपुर धारावि तथा दूसरा मो इमाम पिता शरीफुद्दीन को इस्लामपुर निवासी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इमरजेंसी कॉलोनी निवासी कृष्णा सिंह के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचा था. वह पाइप के सहारे छत पर चढ़ गया था.
छत की ओर से दोनों चोर ताला तोड़ रहा था.