परेशानी. उद्घाटन के बावजूद बस पड़ाव से नहीं हो रहा वाहनों का परिचालन
Advertisement
जाम की समस्या से त्रस्त हैं लोग
परेशानी. उद्घाटन के बावजूद बस पड़ाव से नहीं हो रहा वाहनों का परिचालन नवनिर्मित बस पड़ाव का उद्घाटन तो कर दिया गया, लेकिन बस मालिक यहां से बस नहीं चलाना चाह रहे हैं. इसका मुख्य कारण है कि नवनिर्मित बस पड़ाव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के सहायक […]
नवनिर्मित बस पड़ाव का उद्घाटन तो कर दिया गया, लेकिन बस मालिक यहां से बस नहीं चलाना चाह रहे हैं. इसका मुख्य कारण है कि नवनिर्मित बस पड़ाव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है.
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के सहायक थाना मिरचाईबाड़ी में अब भी बस पड़ाव खाली नहीं कराया गया है. एक सप्ताह पूर्व नगर निगम का बस पड़ाव उदामा रहिका में स्थानांतरित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने पटना से रिमोट द्वारा नवनिर्मित बस पड़ाव का उद्घाटन भी किया था और स्थानीय स्तर पर मेयर, विधायक व डीएम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया था. बावजूद इस नवनिर्मित बस पड़ाव से बस नहीं खुल कर अस्थायी बस पड़ाव सहायक थाना से ही बस खुल रही है.
जिसके कारण यात्रियों के साथ-साथ शहर वासियों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बस के सड़क किनारे खड़ी कर दिये जाने से प्रत्येक दिन जाम की समस्या उक्त इलाके में आम बनी हुई है, लेकिन नगर निगम प्रशासन इस दिशा में मौन है. उद्घाटन के बावजूद सहायक थाना से बस पड़ाव स्थानांतरित नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
बस स्टैंड में सुिवधाओं का अभाव
01 अप्रैल 2016 को शहर के शहीद चौक पर अवस्थित बस स्टैंड को उदामा रहिका स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड में स्थानांतरित कर दिया गया था, ताकि शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके. शहीद चौक से बस स्टैंड का स्थानांतरण तो हो गया लेकिन बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण बस मालिकों ने उक्त स्थल से बस नहीं खोलने का अपना मंतव्य दिया. जिसके बाद शहरी एसडीओ व निगम प्रशासन व बस मालिकों के बीच बैठक हुई. बैठक में सहायक थाना के पास खाली सरकारी जमीन पर अस्थायी बस पड़ाव लगाने का निर्णय लिया गया. उसके बाद सभी बसें उक्त स्थल से खुलने लगी. जिसके कारण आये दिन मिरचाइबाड़ी इलाके में जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी. इस समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा नवनिर्मित बस पड़ाव को पूर्ण रूप से तैयार कर उद्घाटन कर दिया गया. लेकिन विडंबना ऐसी कि नवनिर्मित बस पड़ाव से बस नहीं खुल कर बल्कि अस्थायी बस पड़ाव से ही बसों का परिचालन हो रहा है. जिससे एक बार फिर शहरवासियों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.
अब भी अधूरा है बस स्टैंड का निर्माण
सूत्रों की माने तो नवनिर्मित बस पड़ाव का उद्घाटन तो हो गया है, लेकिन बस मालिक उक्त जगह से बस को खोलना नहीं चाह रहे हैं. इसका मुख्य कारण है कि उक्त नवनिर्मित बस पड़ाव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के साथ-साथ पूरी तरह से निर्माण कार्य पूरा नहीं होना है. वहीं यात्रियों की मूलभूत सुविधा नहीं होने के कारण उक्त जगह से बस पकड़ना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो नवनिर्मित बस पड़ाव में बनाये गये शौचालय गंदे हैं. जिसके कारण भी यात्री यहां पर नहीं पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement