मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के चकजोहरा गांव से रविवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को 18 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया़ कारोबारी की पहचान श्याम चौधरी के पुत्र संतोष कुमार चौधरी के रूप में की गयी है़
Advertisement
मोहिउद्दीननगर के चकजोहरा गांव से 18 बोतल शराब जब्त
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के चकजोहरा गांव से रविवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को 18 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया़ कारोबारी की पहचान श्याम चौधरी के पुत्र संतोष कुमार चौधरी के रूप में की गयी है़ सोमवार को बिहार उत्पाद […]
सोमवार को बिहार उत्पाद की नयी धारा के मुताबिक कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया़ थानाध्यक्ष अगसर इमाम ने जानकारी दी कि कारोबारी के घर से एक 180 एमएल की झारखंड के लिए बिकने वाली 18 बोतल शराब की बरामदगी करने में सफलता मिली है़ शराबबंदी के पहले संतोष अनुज्ञप्ति प्राप्त शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था़ वह नये साल में शराब की खेप को खपाने की जुगत में था़
महीने के अंदर पुलिस को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी : बीते 10 दिसंबर को टांड़ा मोबाइल टावर तीन मुहानी के समीप पुलिस ने 96 बोतल अवैध शराब जब्त की थी़ ये बोतलें स्काॅर्पियो गाड़ी पर लादकर ले जायी जा रही थीं. इस दौरान पुलिस ने शराब और गाड़ी को भी जब्त कर लिया था़ इस सिलसिले में कारोबारी जितेंद्र चौधरी के साथ तीन अन्य लोगों को मामले में आरोपित किया गया था़ इस बाबत पुलिस ने एक व्यक्ति को जेल भेजने में भी कामयाबी हासिल की थी़
क्या हो रही है कार्रवाई : थानाध्यक्ष असगर इमाम ने बताया कि स्थानीय कारोबारियों समेत कुछ रसूखदारों पर भी निगाह है़ पुलिस शराब के अवैध कारोबारियों तक पहुंचने के लिए जाल फैलाने में लगी है़ इस धंधे में लिप्त लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement