19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रतिभा दिखाने के लिए मिलेगा मंच

शिक्षा विभाग ने तरंग के आयोजन के लिए जारी किया कैलेंडर कटिहार : सरकारी प्रारंभिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. प्रतिभाशाली बच्चे को विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक जाने का अवसर भी मिलेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना ने बच्चों के प्रतिभाओं को मुख्य धारा में लाने […]

शिक्षा विभाग ने तरंग के आयोजन के लिए जारी किया कैलेंडर

कटिहार : सरकारी प्रारंभिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. प्रतिभाशाली बच्चे को विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक जाने का अवसर भी मिलेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना ने बच्चों के प्रतिभाओं को मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2017-तरंग के आयोजन को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार निर्धारित तिथि को विद्यालय स्तर के अलावा संकुल संसाधन केंद्र, प्रखंड संसाधन केंद्र, जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. तरंग के लिये प्रतिस्पर्धा का भी चयन किया गया है. विभिन्न प्रतिस्पर्धा में स्कूली बच्चे अपना जौहर दिखायेंगे. इस तरंग में निजी विद्यालय के बच्चे को शामिल नहीं किया जायेगा. सरकारी तथा सरकार द्वारा पूर्णत: या आंशिक रूप से संपोषित विद्यालयों में नामांकित बच्चे तरंग के तहत होने वाले गतिविधियों में हिस्सा लेंगे.
विद्यालय स्तर पर गतिविधियों की शुरूआत 12-15 जनवरी तक संपन्न करा लेने का निर्देश दिया गया है. खेलकूद प्रतिस्पर्धा के अलावा अन्य तरह की गतिविधियों को भी तरंग में शामिल किया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में स्थानीय शिक्षा विभाग ने तरंग के सफल आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
इन प्रतिस्पर्धा को किया गया है शामिल : बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2017 तरंग के लिये कई गतिविधियों को चिह्नित किया गया है. तरंग में विद्यालय के बच्चे 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, 100×4 रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल, पेंटिंग्स, क्विज, शुभम संगीत आदि गतिविधियों में अपना जौहर दिखायेंगे. विभिन्न स्तरों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चे को पुरस्कृत भी किया जायेगा. स्थानीय स्तर पर पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल करने के लिये निर्देशित किया गया है. जबकि सभी स्तर के प्रतियोगिता में छह से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को शामिल किया गया है. स्थानीय विभागीय स्तर पर आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.
16-21 तक संकुल स्तर पर होगा आयोजन
तरंग के लिए आयोजन को लेकर परिषद ने कैलेंडर भी जारी कर दिया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा जारी पत्र के अनुसार 12-15 जनवरी तक विद्यालय स्तर में गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.
विद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिका की सूची संकुल संसाधन केंद्र को सौंप दिया जायेगा. इसके बाद संकुल स्तर पर 16-21 जनवरी तक तरंग का आयोजन होगा. जबकि 24 जनवरी तक बालक-बालिका की अलग-अलग सूची बीआरसी को सौंप दिया जायेगा. वहीं तरंग के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र स्तर पर 25-30 जनवरी तक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. बीआरसी के द्वारा बालक-बालिका की सूची 04 फरवरी तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. एथलिट, पेंटिंग्स, क्वीज व संगीत प्रतिभागियों में सीआरसी स्तर पर चयनित प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन प्रखंड स्तर पर किया जायेगा.
रिले दौड़, कबड्डी व बॉलीबाल टीम के संदर्भ में सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन नहीं कर उनके स्थान पर सर्वश्रेष्ठ बालक-बालिका के प्रदर्शन के आधार पर दल का निर्माण किया जाय. जिनका प्रदर्शन अंतर संकूल संसाधन केंद्र प्रतियोगिता में अन्य से अपेक्षाकृत बेहतर रहा हो. जिला स्तर पर तरंग का आयोजन 6-10 फरवरी तक संपन्न कराने का निर्देश है. जिला स्तर पर एथलीट के लिये कुल 8 बालक व बालिका प्रतिभागी, पेंटिंग्स, क्वीज, संगीत प्रतियोगित, शब्द प्रतियोगिता, कविता लेखन आदि के लिये अलग से तीन-तीन बालक बालिका प्रतिभागी तथा कबड्डी वबॉलीबॉल के लिये अलग से 10 बालक व बालिका के टीम का चयन किया जायेगा. यानी कुल 34 बालक व 34 बालिका का चयन किया जायेगा.
कहते हैं डीपीओ
सर्व शिक्षा अभियान व प्रारंभिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2017 तरंग के आयोजन को लेकर विभाग से दिशा निर्देश मिला है. विभागीय स्तर पर तरंग के आयोजन को लेकर सारी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें