कटिहार : बिक्री कर विभाग ने जिला मुख्यालय में अवैध रूप से चलने वाले केबीसी नेटवर्क के मालिक पर 44 लाख रुपये का टैक्स लगाया है. सूत्रों के अनुसार विभाग केबीसी नेटवर्क पर बकाये के रूप में 40 लाख रुपये का प्रवेश कर तथा चार लाख रुपये मनोरंजन कर विभाग में जमा करने का निर्देश जारी करने जा रहा है. पूर्व में भी केबीसी नेटवर्क पर ढेर सारे मुकदमे स्थानीय न्यायालय से लेकर विभिन्न कार्यालयों में दायर हैं. सेल्स टैक्स विभाग ने लोगों से लिये जाने वाले मासिक किराये को भी ध्यान में रखकर यह कर लगाया है. कल्याण भारती चैनल, खबरों की खबर तथा वर्तमान में चलने वाले केबीसी नेटवर्क के मालिक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शहर के बड़े व्यापारी हैं,
जो इसका संचालन करते हैं. वर्तमान में जब सरकार ने विभिन्न नेटवर्कों के माध्यम से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को सेटऑप बॉक्स के जरिये एक जनवरी से जरूरी कर दिया है, तो ऐसी स्थिति में केबीसी नेटवर्क के लिए यह आवश्यक हो गया था कि वह अपने ग्राहकों को सेटऑप बॉक्स जारी करे. विभागीय सूत्रों की मानें तो केबीसी नेटवर्क के मालिक ने जिला मुख्यालय में दस हजार सेटऑप बॉक्स एक कंपनी से मंगवाया, जबकि मात्र 2700 सेटऑप बॉक्स की ही बिक्री की. विभाग ने इस कर चोरी के मामले भी केबीसी नेटवर्क को 15 लाख रुपये का अलग से जुर्माना लगाया है.