फलका : फलका के भरसीया पंचायत के गिरयामा गांव में एक शराबी पिता ने अपनी ही पुत्री की शादी में ऐसा हंगामा किया. बराती सहित दूसरी पत्नी आशा स्वास्थ्य कर्मी के परिवारों को पीटा. बेचारे नये दामाद ने सिर्फ लड़की के मांग में सिंदूर डाल कर घर वापस होने में ही भलाई समझा. इस शादी की चर्चा पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गयी है. भरसीया पंचायत के गिरयामा गांव के गोपाल साह ने दो शादी की है. पहली पत्नी से तीन पुत्री व एक पुत्र हैं, जबिक दूसरी पत्नी गणिता देवी से दो पुत्री तथा एक पुत्र हैं. गणिता देवी स्वास्य विभाग में आशा पद पर कार्यरत हैं. इनकी दूसरी पुत्री ममता कुमारी की शादी बुधवार को समेली गांव के स्वर्गीय हरी लाल साह के पुत्र छोटे लाल साह से शादी हो रही थी. शादी को ले कर बराती के लिए खान-पान की उत्तम व्यवस्था की गयी थी.
लड़की के सगे पिता ने ही अपनी पहली पत्नी एवं बेटी दामाद के साथ मिल कर शादी समारोह में हंगामा करने लगे और बराती सहित दूसरी पत्नी बच्चे दामाद को जमकर मार पीट करने लगे. वही भाड़े में लाए गये टेंट कुरसी, व अन्य सामानों को तोड़ दिया. दूसरी पत्नी का आरोप है मेरे पति व पहले घर के दामाद बेटी व सौतन ने हरवे हथियार के साथ शराब नशे में बराती सहित हम लोगों को पीटा.
घर में रखे 35 हजार रुपये नगद जेवर जेवरात को ले कर फरार हो गया. दूसरी पत्नी गणिता देवी ने फलका थाना में आवेदन देकर शराबी पति सहित सौतन डोली देवी दामाद रमेश साह पवन साह पर मामला दर्ज किया है. वही पति गोपाल साह ने दूसरी पत्नी गणिता देवी दामाद पवन के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए फलका थाना में आवेदन दिया है. इधर फलका थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया की मामले की तहकीकात की जा रही है. दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.