29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 लीटर शराब जब्त, चार गिरफ्तार

सफलता. जीआरपी व जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर की कार्रवाई जिले में शराब कारोबारी के विरुद्ध लगातार छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में जिला पुलिस व जीआरपी ने 45 लीटर शराब जब्त किया. इस दौरान एक महिला सहित चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. कटिहार : बिहार मद्य निषेध को प्रभावी बनाने को […]

सफलता. जीआरपी व जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर की कार्रवाई

जिले में शराब कारोबारी के विरुद्ध लगातार छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में जिला पुलिस व जीआरपी ने 45 लीटर शराब जब्त किया. इस दौरान एक महिला सहित चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई.
कटिहार : बिहार मद्य निषेध को प्रभावी बनाने को लेकर डीआइजी के निर्देश पर कटिहार पुलिस शराब कारोबारी के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है. तथा उत्पाद विभाग के भी साथ सहयोग कर कटिहार को मद्य निषेध जिला घोषित करने को लेकर लगातार छापेमारी कर शराब विक्रेता व शराबी को गिरफ्तार कर रही है. सहायक थानाध्यक्ष के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने कटिहार- कोढ़ा मुख्य मार्ग पर एक ऑटो से आठ लीटर शराब ले जा रहे शराब कारोबारी को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं पुलिस ने उक्त ऑटो को जब्त कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक थानाध्यक्ष बिनोद सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर सअनि सरेश प्रसाद सिंह ने हृदयगंज पैट्रोल पंप के समीप ऑटो को रोक कर उसकी चेकिंग की. इस क्रम में ऑटो में आठ लीटर देसी शराब सहायक थाना पुलिस ने जब्त किया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपित गुड्डू सहनी पिता स्व बाबु लाल सहनी, निवासी पुराना बस स्टैंड, आमिर हुसैन पिता शेख गयासुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. सहायक थानाध्यक्ष बिनोद सिंह ने बताया कि आरोपित आमिर ऑटो बीआर 11 एम 0368 से शराब की खेप पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान दोनों पुलिस की चपेट में आये.
बघवा बाड़ी में शराब के साथ महिला गिरफ्तार: कटिहार. उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के बघवा बाड़ी में छापेमारी कर एक महिला को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार महिला के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम 2016 के संशोधित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज, प्रकाश कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के बघवा बाड़ी में छापेमारी कर अकली मासोमात को 30 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें