कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरा शहर पुलिस छावनी में रहेगा तब्दील
Advertisement
सुरक्षा को ले चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरा शहर पुलिस छावनी में रहेगा तब्दील कटिहार : त निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 दिसंबर की रात कटिहार पहुंचेंगे. सीएम आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में डीजीपी, आइजी, डीआइजी सहित कई जिलों के आइपीएस मौजूद रहेंगे. सीएम की […]
कटिहार : त निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 दिसंबर की रात कटिहार पहुंचेंगे. सीएम आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में डीजीपी, आइजी, डीआइजी सहित कई जिलों के आइपीएस मौजूद रहेंगे. सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में जेड सुरक्षा कर्मी के अलावा उनके स्पेशल सुरक्षा गार्ड सहित खुफिया पुलिस तैनात रहेगी. सीएम के आगमन को लेकर जिले के रौतारा रजवाड़ा से लेकर कटिहार शहरी क्षेत्रों में सड़क के दोनों ओर पुलिस पदाधिकारी के साथ लाठी पार्टी व पुलिस बल तैनात रहेंगे. सीएम के आगमन पर कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील की जायेगी. हर मुख्य चौक चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.
1000 से भी अधिक सुरक्षाबल की होगी तैनाती : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम आगमन पर जिला अतिथि गृह से लेकर रौतारा, राजवाड़ा व राजेंद्र स्टेडियम तक एक हजार से भी अधिक पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. सीएम की सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी, डीआइजी पूर्णिया, एसपी कटिहार, एसपी पूर्णिया, अररिया एसपी सहित अन्य जिलों के एसपी व एएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहेंगे. वहीं बीएमपी-7, बीएमपी -1 सहित जिला पुलिस मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. डीजीपी के निर्देश पर जिले के कटिहार- पूर्णिया मुख्य मार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. पूर्णिया सहित अन्य जिलों में चार सौ से भी अधिक पुलिस पदाधिकारी को सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जायेगा.
सभा स्थल पर की जा रही बैरिकेडिंग
राजेंद्र स्टेडियम व राजवाड़ा सभा स्थल पुलिस छावनी में होंगी तब्दील
एसपी के निर्देश पर सभी स्थल राजेंद्र स्टेडियम व राजवाड़ा को पुलिस छावनी में तब्दील किया जायेगा. सभा स्थल पर बैरिकेडिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है. साथ ही डीआइजी पूर्णिया उमांशकर प्रसाद, डीएम ललन जी, एएसपी विशाल शर्मा, एएसपी छोटे लाल प्रसाद, एसडीपीओ कटिहार लाल बाबू यादव, एसडीपीओ बारसोई चंद्रिका प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधकारी ने सभा स्थल का कई बार निरीक्षण कर चुके है. डीएम सहित एएसपी विशाल शर्मा सभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दे रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement