कटिहार : कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग के कुमारीपुर में अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक गुरुवार को गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घायल की स्थिति को देख स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया. लाल कोठी निवासी चंदन कुमार पिता चंद्रेश्वर मंडल अपने कार्य से मनिहारी की ओर जा रहा था. उसी क्रम में विपरीत दिशा से आती अनियंत्रित सफेद रंग की बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया.
मोटरसाइकिल में लगी सीधी टक्कर से मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. मोटरसाइकिल में टक्कर लगते ही चालक चंदन मोटरसाइकिल से दूर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर मनिहारी थाना पुलिस को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया.