सदर अस्पताल में तीन दिनों से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मौन साधे है. ऐसे में नोटबंदी के समय मरीजों को निजी क्लिनिकों में जाना किसी सजा से कम नहीं है.
Advertisement
भटक रहे हैं मरीज सदर अस्पताल . अल्ट्रासाउंड मशीन खराब
सदर अस्पताल में तीन दिनों से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मौन साधे है. ऐसे में नोटबंदी के समय मरीजों को निजी क्लिनिकों में जाना किसी सजा से कम नहीं है. कटिहार : स्वास्थ्य सेवा की स्थिति सदर अस्पताल में सुधरने के बजाय बिगड़ती ही जा रही है. हाल यह है कि तीन […]
कटिहार : स्वास्थ्य सेवा की स्थिति सदर अस्पताल में सुधरने के बजाय बिगड़ती ही जा रही है. हाल यह है कि तीन दिनों से सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड रूम में ताला लटका हुआ है. इससे मरीजों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को दूर दराज से आये मरीज अल्ट्रासांउड कराने के लिए भटकते नजर आये. वहीं अस्पताल में पहले से बड़े पैमाने पर सक्रिय दलाल मरीजों को निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में जांच कराने के लिए भेज रहे हैं.
अभी नोटबंदी की वजह से पहले से मरीज परेशान हैं. उनके पास पैसे का अभाव है. ऐसे समय में सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था तीन दिनों से ठप रहने से कई मरीज पैसे के अभाव में अपनी जांच भी नहीं करा पा रहे हैं. गौरतलब हो कि सदर अस्पताल में पिछले एक माह पूर्व ही अल्ट्रासाउंड मशीन लगायी गयी है. जिसका तामझाम के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से उद्घाटन कराया गया था. उस समय बड़े-बड़े दावे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किये थे.
एक महीने के अंदर ही सारे दावों की हवा निकल गयी है. शनिवार को प्रभात खबर की टीम ने सदर अस्पताल का जायजा लिया, तो पाया कि अल्ट्रासाउंड विभाग में ताला लटका हुआ है. उसके गेट पर एक परचा चिपका दिया गया है कि अल्ट्रासाउंट मशीन खराब है. इससे कार्य बाधित है. मशीन ठीक होने के बाद कार्य सुचारू ढंग से होगा. आदेशानुसार सदर अस्पताल कटिहार लिख कर छोड़ दिया गया है.
इसमें डीएस तक का हस्ताक्षर तक नहीं है. कई मरीजों को ओपीडी में चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लिखा भी था, लेकिन अस्पताल में इसकी व्यवस्था नहीं है. सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके के मरीजों को उठानी पड़ रही है. नोटबंदी के समय जब अस्पताल में हर तरह की सुविधा का ध्यान रखा जाना चाहिए, वहां लापरवाही का आलम दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement