22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से निकला था ट्यूशन पढ़ने

अपहरण की आशंका . व्यवसायी का इकलौता पुत्र 48 घंटे से लापता शहर के अमन टोला निवासी व स्कॉटिश स्कूल के नौंवी कक्षा के छात्र सौरभ चौधरी के लापता होने को लेकर नगर थाने में सनहा दर्ज किया गया है. परिजनों ने छात्र के अपहरण की आशंका जतायी है. बेटे के लापता होने से व्यवसायी […]

अपहरण की आशंका . व्यवसायी का इकलौता पुत्र 48 घंटे से लापता

शहर के अमन टोला निवासी व स्कॉटिश स्कूल के नौंवी कक्षा के छात्र सौरभ चौधरी के लापता होने को लेकर नगर थाने में सनहा दर्ज किया गया है. परिजनों ने छात्र के अपहरण की आशंका जतायी है. बेटे के लापता होने से व्यवसायी परिवार सदमे में है.
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला निवासी व्यवसायी जय कुमार चौधरी का पुत्र सोमवार की अपराह्न तीन बजे से लापता है. सौरभ ट्यूशन पढ़ने सोमवार को तीन बजे घर से निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन मंगलवार तक उसका पता नहीं था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि सौरभ का कहीं अपहरण न कर लिया गया हो. सौरभ के पिता जय कुमार चौधरी ने मंगलवार को इकलौते बेटे के लापता होने को लेकर नगर थाने में सनहा दर्ज कराया है. पिता जय कुमार चौधरी ने बताया कि सौरभ स्कॉटिश स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है.
16 वर्षीय सौरभ चौधरी सोमवार को ट्यूशन पढ़ने जाने की बात कह कर घर से निकला था, पर शाम तक घर को नहीं लौटा. इसके बाद पिता जय कुमार चौधरी सहित अन्य परिजन सौरभ को ढूंढ़ने शिक्षक सच्चिदानंद तिवारी के यहां पहुंचे. शिक्षक ने कहा कि सौरभ टयूशन पढ़ने भी नहीं आया है. यह जान कर परिजन चिंतित हो गये है. परिजन सौरभ को अपने रिश्तेदार, सौरभ के सभी मित्रों के यहां भी ढूंढ़े, लेकिन उसका पता नहीं चला.
हर्बल कंपनी के है थोक विक्रेता
लापता सौरभ के पिता शहर के दुर्गास्थान विवेकांनद कॉलोनी में एक हर्बल उत्पाद के थोक विक्रेता हैं. उनके पास इस कंपनी की डीलरशिप है. उनके इकलौते पुत्र के लापता होने के बाद से जितनी जुबान उतनी बातें हो रही हैं. लेकिन सच्चाई क्या है अब तक किसी को कोई पता नहीं है. कटिहार के जाने माने व्यवसायी के पुत्र के लापता होने के बाद स्थानीय व्यवसायियों का भी उनके घर आना जाना लगा हुआ है. सभी उनके पुत्र के सकुशल घर लौटने की प्रार्थना रहे हैं. फोन बजने पर सभी को लगता है कि शायद कोई सौरभ के बारे में कुछ बताये, पर एेसा होने पर परिजन निराश हो जा रहे हैं.
घर अाने वालों का लगा हुआ है तांता : सौरभ के गायब होने के बाद से उनके घर पर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. हर कोई सौरभ को शीघ्र वापस आने की बात कह कर परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटा है. मंगलवार को जय कुमार चौधरी के मित्र, रिश्तेदार व उनको जानने वाले लोगों का तांता उनके घर पर लगा हुआ था. सभी सौरभ के लौटने की उम्मीद कर रहे हैं.
रोते-िबलखते लापता सौरभ के परिजन.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
हर संभावित जगह पर तलाश चुके परिजन
इकलौत पुत्र के दो दिनों से लापता होने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सौरभ की मां कंचन चौधरी रोते अचेत हो जा रही हैं. आस पड़ोस के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं. बहन निशा चौधरी भी अपने इकलौते भाई के लापता होने के बाद से बेसुध है. पिता जय कुमार चौधरी से अपने लाडले को कहां-कहां नहीं खोज रहे. वे भी लोगों से बात करते-करते रोने लगते हैं. परिजन किसी अनहोनी के डर से सहमे हुए हैं. सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि सौरभ सकुशल घर लौट आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें