नियोजन इकाई को मार्गदर्शिका के अनुरूप पूरी पारदर्शिता से नियोजन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश
Advertisement
शिक्षक नियोजन के लिए आज लगेगा कैंप
नियोजन इकाई को मार्गदर्शिका के अनुरूप पूरी पारदर्शिता से नियोजन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश बीएमपी-7 उच्च विद्यालय परिसर में लगेगा शिविर कटिहार : शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश के आलोक में प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू व बांग्ला विषय में संशोधित शिक्षक नियोजन नियमावली 2015 के तहत बुधवार को स्थानीय बीएमपी-7 उच्च विद्यालय परिसर […]
बीएमपी-7 उच्च विद्यालय परिसर में लगेगा शिविर
कटिहार : शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश के आलोक में प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू व बांग्ला विषय में संशोधित शिक्षक नियोजन नियमावली 2015 के तहत बुधवार को स्थानीय बीएमपी-7 उच्च विद्यालय परिसर में कैंप लगाया जायेगा. जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा यह कैंप लगाया जायेगा. कैंप में मेधा सूची के आधार पर उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के रिक्त पदों पर पात्र अभ्यर्थी को नियोजन इकाई के द्वारा नियोजन पत्र दिया जायेगा.
इसके बाद 18 नवंबर को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में पंचायत नियोजन इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से कैंप लगाया जायेगा. स्थानीय शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है तथा संबंधित नियोजन इकाई को आवश्यक निर्देश भी दिया है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को नगर निगम कटिहार व नगर पंचायत मनिहारी के द्वारा बीएमपी-7 उच्च विद्यालय में कैंप लगाकर कुल छह उर्दू शिक्षकों के पद के लिए अभ्यर्थी को नियोजन पत्र दिया गया.
कहते है डीपीओ : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विद्यासागर सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि नगर निगम कटिहार व नगर पंचायत मनिहारी के द्वारा रविवार को रिक्त पदों के विरुद्ध नियोजन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बुधवार को जिला मुख्यालय में सभी प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा कैंप लगाया जायेगा, जबकि 18 नवंबर को पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित स्थल पर कैंप लगा कर नियोजन पत्र दिया जायेगा. नियोजन इकाई को मार्गदर्शिका के अनुरूप पूरी पारदर्शिता से नियोजन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. इस नियोजन कैंप में रिक्त पदों पर उर्दू व बांग्ला विषयों के शिक्षक का नियोजन किया जायेगा.
प्रखंड मुख्यालयों में 18 को लगेगा कैंप
जिले के पंचायत नियोजन इकाई द्वारा प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित स्थल पर उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के लिए नियोजन कैंप लगाया जायेगा. डीपीओ स्थापना विद्यासागर सिंह के द्वारा जारी आदेश के अनुसार कटिहार प्रखंड के मध्य विद्यालय बीएमपी-7 में इस प्रखंड के सभी पंचायत नियोजन इकाइयों का कैंप 18 नवंबर को लगाया जायेगा. जबकि आजमनगर प्रखंड के लिए आर के उच्च विद्यालय आजमनगर, बारसोई प्रखंड के लिये उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारसोई घाट, कदवा के लिए आरएनडीबी उच्च विद्यालय सोनेली, कोढ़ा के लिए राजकीय बुनियादी विद्यालय गेड़ाबाड़ी व प्रखंड संसाधन केंद्र कोढ़ा, फलका में राजकीय बुनियादी विद्यालय फलका हाट व बीआरसी, समेली में उच्च विद्यालय चकला खैरा, कुरसेला में अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय अयोध्यागंज, बरारी में जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरू बाजार, हसनगंज में उत्क्रमित उच्च विद्यालय हसनगंज, डंडखोरा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुर्गास्थान, मनसाही में उच्च विद्यालया फुलहारा गोरगामा, प्राणपुर राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर, मनिहारी में कन्या मध्य विद्यालय मनिहारी व बीआरसी, अमदाबाद में आदर्श मध्य विद्यालय अमदाबाद, बलरामपुर में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय तेलता में 18 नवंबर को नियोजन कैंप लगाया जायेगा. इन सभी स्थलों पर संबंधित प्रखंड के सभी पंचायत के नियोजन इकाई द्वारा कैंप लगा कर मेधा सूची के आधार पर पात्र अभ्यर्थी को नियोजन पत्र दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement