बरारी : प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत के सभी पांचों जनवितरण प्रणाली दुकानों को तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार की देर संध्या सील कर दिया. सदर एसडीओ ने जनवितरण दुकानों को सील करने के बाद जांच का आदेश दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात एक पीकअप वैन में चावल की खेप ग्रामीणों ने देख जांच की मांग करते हुए थाना चौक को जाम कर हंगामा किया था.
बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने राजकिशोर यादव के नेतृत्व में जाम कर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझा कार मामले को शांत करा दिया. आरोप है कि सड़क जाम कर हंगामा की वजह से स्थानीय ग्रामीणों, राहगीरों, गर्भवती महिलाओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सदर एसडीओ सुभाष नारायण, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने जाम को समझा बुझा कर हटवाया.
सदर एसडीओ के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम ने कोढ़ा एमओ अवधेश मिश्रा, फलका एमओ गुरु प्रसाद मंडल, मनसाही एमओ अमित कुमार सिंह, सीओ बरारी के साथ पूर्वी बारीनगर पंचायत के सभी पांच जनवितरण प्रणाली की दुकानों को सील कर दिया है. वहीं चावल लदी गाड़ी को थाने लाया गया है. चावल किसका है इसका खुलासा नहीं हो पाया है.