29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोढ़ा के कोदरकट्टा गांव की घटना

रात भर खुले में रखा, सुबह घसीट कर पहुंचाया घर दिनभर पंचायत में मामले को निबटाने का किया गया प्रयास भाई के बयान पर मामला दर्ज हत्यारोपित दंपती गिरफ्तार कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा गांव में मंगलवार की रात रंजिश को लेकर महिला की पीट-पीट कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी. […]

रात भर खुले में रखा, सुबह घसीट कर पहुंचाया घर

दिनभर पंचायत में मामले को निबटाने का किया गया प्रयास
भाई के बयान पर मामला दर्ज हत्यारोपित दंपती गिरफ्तार
कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा गांव में मंगलवार की रात रंजिश को लेकर महिला की पीट-पीट कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी. हालांकि पंचायत में मामला निबटाने के प्रयास के चलते पुलिस को बुधवार की रात सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित दंपती को गिरफ्तार कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मंगलवार की रात पवई पंचायत के कोदरकट्टा गांव में रीना देवी (35) पति महतो उरांव का पड़ोसी योगेंद्र उरांव से विवाद हो गया. इसके बाद योगेंद्र व उसकी पत्नी रूमा देवी ने रीना की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह बेसुध हो गयी.
पिटाई सहन नहीं कर पायी रीना : योगेंद्र व उसकी पत्नी का गुस्सा इतने में भी ठंडा नहीं हुआ. उन दोनों ने रीना का हाथ-पैर बांध कर रात भर उसे खुले में रखा. संभवत: उसी दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद योगेंद्र व उसकी पत्नी ने गुरुवार की सुबह रीना को घसीटते हुए उसके घर पहुंचा दिया. इतनी पिटाई रीना सहन नहीं कर पायी और खुले में रहने से उसने दम तोड़ दिया. रीना की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों में मातम छा गया.
भाई ने दी थाने को सूचना : इस पूरे प्रकरण में कोढ़ा पुलिस मामले से अनभिज्ञ रही. इधर रीना की मौत के बाद पंचायती कर मामले को दबाने का प्रयास किया जाने लगा. बाद में रीना के भाई सोनेलाल ने थाने को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. भाई सोनेलाल उरांव के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने हत्यारोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया.
रीना दो बच्चों के साथ अपने मायके कोदरकट्टा में ही वर्षों से रह रही थी. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि हत्यारोपितों के बयान के अनुसार, रीना उन्हें डायन कह कर संबोधित करती थी, इस कारण उन्होंने उसकी पीट कर हत्या
कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें