कटिहार : बिहार मद्य निषेध को लेकर उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रही है. उत्पाद विभाग जिला पुलिस के सहयोग से जिले में छापेमारी कर शराब कारोबारियों तथा शराबियों की भी धर पकड़ की जा रही है. शुक्रवार को उत्पाद विभाग ने आजमनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शराब बेचते तीन लोगों को पकड़ा व 11 लीटर देसी शराब जब्त किया. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज, ए एसआई इंद्रासन राम सहित अन्य उत्पाद पुलिस ने आजमनगर थाना के पस्तिया में छापेमारी कर तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. प्रमोद विश्वास को चार लीटर, विनोद विश्वास को चार लीटर तथा घोलटा विश्वास को तीन लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.