30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रती आज रखेंगी निर्जला उपवास

महापर्व. शारदा िसन्हा के मधुर छठ गीतों से गुंजायमान हुआ वातावरण नहाय खाय के बाद छठ व्रती शनिवार को होने वाले खरना की तैयारी में जुट गयीं हैं. शनिवार को सवेरे से ही निर्जला उपवास कर छठव्रती शाम में खरना पूजा करेंगी इसके बाद प्रसाद ग्रहण करेंगी. कटिहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार […]

महापर्व. शारदा िसन्हा के मधुर छठ गीतों से गुंजायमान हुआ वातावरण

नहाय खाय के बाद छठ व्रती शनिवार को होने वाले खरना की तैयारी में जुट गयीं हैं. शनिवार को सवेरे से ही निर्जला उपवास कर छठव्रती शाम में खरना पूजा करेंगी इसके बाद प्रसाद ग्रहण करेंगी.
कटिहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया. छठ व्रतियों ने अहले सुबह उठ कर साफ-सफाई की. उसके बाद गेहूं को धोकर दोपहर तक उसे सुखाया. इसके बाद कद्दू भात का सेवन कर चार दिवसीय छठ महापर्व के अनुष्ठान का स्वागत किया. नहाय खाय के बाद छठ व्रती व श्रद्धालु शनिवार को होने वाले खरना की तैयारी में जुट गये हैं. शनिवार को सवेरे से ही निर्जला उपवास कर छठव्रती शाम में खरना पूजा करेंगी. खरना पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगी. उसके अगले दिन यानी रविवार को निर्जला उपवास करते हुए छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देंगी.
जबकि सोमवार को अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा. उसके बाद ही छठव्रती का निर्जला उपवास समाप्त हो जायेगा. छठ पर्व को लेकर पूरे जिले में भक्ति का माहौल है. छठी मइया के गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो चुका है. प्रमुख बाजार छठ पूजन की सामग्री से सज चुका है.
घाटों को देने लगे हैं अंतिम रूप : छठ महापर्व को लेकर छोटे-बड़े सभी छठ घाटों को साफ-सफाई कर उसे अंतिम रूप देने में श्रद्धालु जुटे हुए हैं. तालाब व नदी में बनाये गये छठ घाट को सजाया संवारा जा रहा है. अधिकांश घाटों में पानी के भीतर चूना डाला जा रहा है. घाट पर बिजली से सजावट भी किया जा रहा है.
शहर के कारी कोशी, बीएमपी घाट, संतोषी कॉलोनी घाट, बैगना नहर घाट, गरी घाट, तीनगछिया काली स्थान घाट सहित दर्जनों घाटों की साफ-सफाई को अंतिम रूप दे दिया गया है. वहीं गंगा, कोशी, महानंदा नदी के आसपास बनाये गये घाटों को भी सजाया गया है.
जर्जर सड़क से व्रतियों को होगी परेशानी : बरारी. छठ पूजा को अब महज एक दिन शेष रह गये हैं लेकिन व्यवस्था में कई समस्याएं रह गयी है. सफाई एवं सड़क मार्ग बेहतर नहीं होने के कारण छठ व्रतियों को घाट तक पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ेगी.
बरंडी नदी घाट को व्यवस्थित नहीं किये जाने से अभी से लोगों चिंता सता रही है. ज्ञात हो कि सिविल एसडीओ सुभाष नामायण व एसडीपीओ लालबाबू यादव ने छठ घाट बरंडी का निरीक्षण के दौरान छठ घाट को व्यवस्थित करने का निर्देश मनरेगा पीओ को दिया था. लेकिन अब तक कार्य नहीं किया गया. राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, प्रमुख रजनी देवी, जदयू युवा अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहां, कांग्रेस अध्यक्ष सिमरन जीत सिंह ने प्रशासन से सुदृढ़ व्यवस्था कराने की अपील की है.
पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़
कद्दू भात के साथ ही छठव्रती महिलाएं खरना की तैयारी में जुट गयी हैं. इस बीच शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने छठ पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में पहुंचीं. छठ पूजन सामग्री के रूप में प्राकृतिक सामग्रियों से पूरा बाजार पट चुका है.
शहर के शिव मंदिर चौक, बड़ा बाजार, न्यू मार्केट रोड़, मिरचाइबाड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में छठ पूजन सामग्री को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. न्यू मार्केट रोड में शुक्रवार को बेरिकेटिंग नहीं लगाने की वजह से अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. वाहनों के प्रवेश करने से जाम की भी स्थिति बनी रही. घंटों श्रद्धालु व छठव्रती को जाम से जूझना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें