आस्था. छठ महापर्व को लेकर मनिहारी गंगा घाट पर जुटी भीड़, कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था
Advertisement
दो लाख श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी
आस्था. छठ महापर्व को लेकर मनिहारी गंगा घाट पर जुटी भीड़, कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था मनिहारी गंगा तट पर छठ पर्व को लेकर गुरुवार को भी लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगायी. इन दिनों गंगा तट पर लगातार हो रही स्नान करने के लिए आये श्रद्धालुओं की भीड़ से मेला का दृश्य […]
मनिहारी गंगा तट पर छठ पर्व को लेकर गुरुवार को भी लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगायी. इन दिनों गंगा तट पर लगातार हो रही स्नान करने के लिए आये श्रद्धालुओं की भीड़ से मेला का दृश्य हैं.
मनिहारी : दीपावली के दूसरे दिन से श्रद्धालु पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल, असम व पडोसी देश नेपाल से पहुंच रहे हैं. आज यानी कद्दू भात के दिन से लेकर शनिवार तक गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रहने की उम्मीद है. मनिहारी गंगा तट पर श्रद्धालु कटिहार जिले के अला पूर्णिया, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज से भी पहुंच रहे हैं.
मनिहारी गंगा तट पर गुरुवार अहले सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की. मनिहारी गंगा तट से छठ व्रती श्रद्धालु पवित्र गंगा जल और गंगा नदी की मिट्टी ले जाते हैं. गंगा तट पर महिला श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंच रही है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी वस्त्र परिवर्तन गृह बनाया गया है. नगर निगम कटिहार ने अस्थायी वाहन शौचालय मनिहारी गंगा तट पर भेजा है. नगर पंचायत और अनुमंडल प्रशासन गंगा तट पर सारी सुविधा मुहैया करा रही है.
रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन दिये जाने से श्रद्धालु मनिहारी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा हजारों निजी वाहनों से श्रद्धालु मनिहारी आ रहे हैं. रेलवे कालोनी मैदान में वाहन पार्किंग बनाया गया है. मनिहारी अंबेडकर चौक से किसी भी चरपहिया वाहन को गंगा तट जाने की इजाजत नहीं दी जाती है. एसडीओ अरूण कुमार सिंह और एएसपी विशाल शर्मा लगातार गंगा तट का जायजा लेते रहे. गंगा तट पर बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, थानाध्यक्ष एस बैजनाथन, डीएस डॉ राजेंद्र चौधरी,
नगर उपमुख्य पार्षद अशोक कुमार यादव, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद यादव, सीडीपीओ संगीता कुमारी, अधिवक्ता प्रदुमण ओझा, अंगद ठाकुर, बंटी श्रीवास्तव, नगर लोजपा अध्यक्ष गुलाब चौधरी, मनोज भारती, सअनि सुनिल मंडल, जाप नगर अध्यक्ष अमरदीप पासवान, अवधेश यादव, बाबूलाल झा आदि मौजूद थे.
गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बरारी. एतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट पर प्रात: से स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही. जिससे गंगा दार्जिलिग सड़क पर बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. गंगा तट पर भारी सुरक्षा के बीच लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी. गंगा नदी में सुबह से सड़क मार्ग व रेलमार्ग से बुधवार व गुरुवार को लगा रहा. काढ़ागोला गंगा नदी में पचास हजार लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी. दो दिनों से छोटी, चार पहिया वाहनों की हजारों की संख्या में आवाजाही होती रही.
यातायात नियंत्रण के लिए वन वे ट्रेफ्रिक की व्यवस्था थी. जिसमें बरारी हाट, शहीद भगत सिंह चौक, हास्पिटल चौक, उचला चौक, सिवाना चौक पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. गंगा घाट पर महिला पुलिस व अन्य सुरक्षा कर्मी की तैनाती थी. बीडीओ, सीओ, एसए्चओ मौके पर मौजूद थ. विधायक नीरज कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लालबाबू यादव ने काढ़ागोला घाट पर घंटे कैम्प किये रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement