मनिहारी : पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने जिला से अतिरिक्त पुलिस बल और महिला बल को मनिहारी भेजा है. एएसपी विशाल शर्मा स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की मोनिटरिंग कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस बलों ने ही इतनी बडी भीड़ को नियंत्रित किया है. एसडीओ अरूण कुमार सिंह और एएसपी विशाल शर्मा ने मनिहारी गंगा तट का निरीक्षण किया.
एएसपी विशाल शर्मा ने बताया कि जिला से अतिरिक्त पुलिस बल और महिला बल की तैनाती गंगा तट सहित अन्य स्थलों पर कर दी गई है. मनिहारी गंगा तट पर मंगलवार को छठ पर्व को लेकर श्रद्धालु कटिहार जिले के अलावा पूर्णिया, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज सहित पड़ोसी देश नेपाल से पहुंचे थे. श्रद्धालु दीपावली के दूसरे दिन से छठ पूजा के नहाय खाय कद्दू भात के दिन तक गंगा स्नान करने पहुंचते हैं. इसमें महिला श्रद्धालु की संख्या सबसे अधिक होती है. महिला श्रद्धालुओ के लिए अस्थायी वस्त्र परिवर्तन गृह भी बनाया गया है.
इधर नगर पंचायत की ओर से बैरकटिंग गंगा तट पर करायी गयी है. मनिहारी गंगा तट पर दो नाव पर चार गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल कार्यालय और नप कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. नप की ओर से गंगा तट पर प्रशासनिक शिविर बनाया गया है. प्रशासनिक शिविर में सीडीपीओ मौजूद थी.
गंगा तट पर ध्वनि विस्तार यंत्र के साथ श्रद्धालुओं को कम पानी में स्नान करने की सलाह दी जा रही है. छठ पूजा को लेकर 31 अक्तूबर से सात नवंबर तक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति गयी है. छठ पूजा में गंगा तट आने वाले श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों का परिचालन को बंद कर दिया गया है. मनिहारी वाहन से श्रद्धालु नवाबगंज होते हुए बलदियाबाडी से रेलवे कॉलोनी होते हुए गंगा तट पहुंचने की व्यवस्था की गयी है. जबकि अंबेडकर चौक से होते हुए वाहन वापस जा रही है.
मनिहारी के पीर मजार घाट और हटिया घाट पर स्नान में पाबंदी लगा दी गई है. वहां दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गंगा तट पर बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, थानाध्यक्ष एस बैजनाथन, नगर उपमुख्य पार्षद अशोक कुमार यादव, अधिवक्ता प्रदुमण ओझा, अंगद ठाकुर, बंटी श्रीवास्तव, नगर लोजपा अध्यक्ष गुलाब चौधरी, मनोज भारती, सअनि सुनिल मंडल आदि मौजूद थे.