Advertisement
सीएम सवा चार बजे देवघर होंगे रवाना
बांका : सीएम मंगलवार को रजौन प्रखंड स्थित अमहारा कोतवाली स्थित 35 करोड़ से लागत से बनी नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज का उदघाटन करेंगे़ सीएम हेलिकॉपटर से दोपहर बाद 2 बजकर 10 मिनट पर पटना से बांका के लिए प्रस्थान करेंगे़ सीएम 3 बजकर 10 मीनट पर अमहारा हाई स्कूल मैदान में बने हेलिपैड पर उतरेंगे़ […]
बांका : सीएम मंगलवार को रजौन प्रखंड स्थित अमहारा कोतवाली स्थित 35 करोड़ से लागत से बनी नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज का उदघाटन करेंगे़ सीएम हेलिकॉपटर से दोपहर बाद 2 बजकर 10 मिनट पर पटना से बांका के लिए प्रस्थान करेंगे़ सीएम 3 बजकर 10 मीनट पर अमहारा हाई स्कूल मैदान में बने हेलिपैड पर उतरेंगे़
जहां से कारकेड के साथ करीब 3 सौ मीटर दूरी पर अवस्थित नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं पीएचडी विभाग के करीब 4 करोड़ 47 लाख से बने मीनी जलापूर्ति योजना का उदघाटन एवं 77 करोड़ 53 लाख की 168 स्वीकृत फ्लोराइड ट्रिटमेंट की मीनी जलापूर्ति योजना का कार्यारंभ करेंगे़ बाद में सीएम अमहारा हाई स्कूल मैदान में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम यहां से 4 बजकर 15 मिनट पर सड़क मार्ग से देवघर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे़ सीएम की कारकेड भागलपुर-हंसडीहा सडक मार्ग होते हुए देवघर को जायेगी़ सीएम शाम के 6 बजकर 30 मिनट पर झारखंड के देवघर परिसदन पहॅुचेंगे.
जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे़ जिला प्रशासन ने सीएम के देवघर जाने के मार्ग पर जिला सीमा के भलजोर तक कडी सुरक्षा व्यवस्था की है़ पूरे मार्ग को 7 सेक्टरों में बांटकर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ति की है़ वहीं यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अंतिम चरण में हवाई मार्ग से भी देवघर के लिए प्रस्थान कर सकते है़ हलांकि इसकी पुष्टि देर रात तक नहीं हो सकी है.
बम निरोधक दस्ते ने की स्थल की जांच
कार्यक्रम स्थल की तैयारी का जायजा लेते डीएम, एसपी व अन्य, मेटल डिडेक्टर से जांच करते पुलिस बल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement