कटिहार : उत्पाद पुलिस ने सोमवार को मुफस्सिल थाना के मोंगरा फाटक के समीप मद्य निषेध को लेकर चलाये गये अभियान में चार तथा नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा से दो लोगों को पकड़ा. उत्पाद पुलिस ने शराब के नशे में धुत आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज संजय कुमार, प्रकाश कुमार सहित अन्य ने मोंगरा में छापेमारी की. इस क्रम में टीम ने मो परवेज, संजय सहनी, मो सफीक आलम, मनोज ऋषि को गिरफ्तार किया.
BREAKING NEWS
शराब पीने के आरोप में सात गिरफ्तार
कटिहार : उत्पाद पुलिस ने सोमवार को मुफस्सिल थाना के मोंगरा फाटक के समीप मद्य निषेध को लेकर चलाये गये अभियान में चार तथा नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा से दो लोगों को पकड़ा. उत्पाद पुलिस ने शराब के नशे में धुत आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. […]
नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा से चतरू रजक व शंभू राम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. उत्पाद पुलिस टीम ने पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध मद्य निषेद्य के अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उधर, सहायक थाना पुलिस ने रविवार की रात शराब के नशे में धुत एक आरोपित चंदन यादव को गिरफ्तार कर उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सहायक थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि चिकित्सीय जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने पर आरोपित चंदन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement