कटिहार : सालमारी थाना क्षेत्र के नौवाटोली के निकट दो अपराधियों ने हथियार के बल पर दो व्यवसायियों से 1.50 लाख नगद, बाइक सहित दो मोबाइल लूटकर फरा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सालमारी ओपी प्रभारी ने आसपास के थानों को इसकी सूचना देकर नाकेबंदी कर अपराधियों को दबोचने का प्रयास किया लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब नौ बजे सालमारी बाजार के किराना दुकानदार राजू एवं जावेद उर्फ बबलू दुकान बंद कर अपने घर दमदमा बाइक से जा रहे थे. रास्ते में नौवाटोली के निकट पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक को रोकवार कर 1.50 लाख नगद, दो मोबादल तथा बाइक लूट कर फरार हो गया. लूट की सूचना देने के बाद सालमारी ओपी प्रभारी अमित कुमार ने जिस ओर अपराधी लूट कर भागे थे.
उस दिशा में काफी दूर तक गये लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल सका. अपराधियों को पकड़ने के लिए बलिया बेलौन, कदवा, आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर थाना को भी एलर्ट कर दिया गया है. सभी मुख्य सड़कों पर पुलिस नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकि्रया चल रही थी. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती नियमित नहीं होने की वजह से इस तरह की घटना अपराधी खुले आम दे रहे हैं.