कटिहार : कटिहार जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर अवस्थित आरक्षण खिड़की पर आरक्षण कराने आने वाले यात्रियों से खुल्ले पैसे को लेकर यात्री को लौटा दिया जाता है. उनसे कहा जाता है कि आप बाहर से खुल्ला लेकर आये अन्यथा बाकी बचे पैसे आप बाद में ले जायें. ऐसी स्थिति में दूर दराज से आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल तक जाने की जल्दी में खुल्ले पैसे खिड़की पर ही छोड़ने को विवश होना पड़ता है. जिनका फायदा आरक्षण खिड़की पर तैनात लिपिक द्वारा लिया जा रहा है.
सोमवार को साढ़े दस बजे जब प्रभात खबर की टीम ने आरक्षण खिड़की का जायजा लिया तो पाया कि अगर किसी यात्री का टिकट का दाम 1680 रुपये हो रहा है और वह 1700 रुपये आरक्षण लिपिक को दे रहे हैं तो लिपिक द्वारा यात्री को 20 रुपये खुल्ला देने के बजाय यात्रियों को उल्टा 80 रुपये खुल्ला लाने को कहते हैं. ऐसे में यात्री बीस रुपये को न देख टिकट लेकर चले जाते हैं. जिनका फायदा आरक्षण लिपिक आशा कुमारी द्वारा उठाया जा रहा है.