Advertisement
मान्य होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सांसद तारिक अनवर ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि कई इसलामिक देशों ने बहुत पहले तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत में भी कई मुसलिम महिला संगठन इस प्रथा को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं. मुसलिम समाज का एक तबका यह भी मानता है कि तीन तलाक इसलामिक नहीं […]
सांसद तारिक अनवर ने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि कई इसलामिक देशों ने बहुत पहले तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत में भी कई मुसलिम महिला संगठन इस प्रथा को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं. मुसलिम समाज का एक तबका यह भी मानता है कि तीन तलाक इसलामिक नहीं है तथा हदीस में इसका कोई जिक्र नहीं है.
कटिहार : देशभर में तीन तलाक के मुद्दे को लेकर चल रही बहस के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होगा. केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में तलाक के मुद्दे पर पक्ष रखा गया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट सभी पक्षों को सुन कर जो फैसला सुनायेगी, वह उचित ही होगा. स्थानीय केबी झा कॉलेज के समीप दीप नारायण गुप्ता के आवास पर शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर श्री अनवर ने यह बात कहीं. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई इसलामिक देशों ने बहुत पहले तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत में भी कई मुसलिम महिला संगठन तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करने की मांग कर रही हैं. मुसलिम समाज का एक तबका यह भी मानता है कि तीन तलाक इसलामिक नहीं है तथा हदीस में इसका कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है. इसलिए इस पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं है.
जेएनयू में छात्र नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने संबंधी सवाल पर श्री अनवर ने कहा कि छात्रों ने पुतला जलाया है. देश में छोटे-बड़े नेताओं का पुतला जला कर सांकेतिक रूप से विरोध प्रकट किया जाता है. इसलिये यह कोई गंभीर मामला नहीं है. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री डाॅ राम प्रकाश महतो, पूर्व विधायक सत्य नारायण प्रसाद, सुनिता देवी, पार्टी नेता प्रो पीएन केशरी, डाॅ पवन झा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह, पंकज तमाखुवाला, जाकिर हुसैन, राजीव चाकी, पुतूल सिंह, राम प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.
पहले भी हो चुकी है सर्जिकल स्ट्राइक
पत्रकारों के सवाल पर एनसीपी नेता श्री अनवर ने कहा कि पहले भी भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किया जा चुका है. पहले तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था. सितंबर में चौथी बार सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया. सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सेना की गोपनीय कार्रवाई होती है. इसलिए पहले की सरकार ने इसका प्रचार-प्रसार भी नहीं किया. पर, इस बार भाजपा व नरेंद्र मोदी में इसका श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है, जबकि सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा श्रेय भारतीय सेना को जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement