कटिहार : जिले में छिटपुट घटना को छोड़ शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम संपन्न हो गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को ताजिया जुलूस निकाला गया. सभी इमामबाड़ों से खलीफा के नेतृत्व में ताजिया जुलूस के साथ अखाड़ा भी खेलते मुसलिम धर्मावलंबी ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न हुआ. बताते चले कि जिला पदाधिकारी ललन जी व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की बात कही गयी थी जो कि इस ताजिया जुलूस के लिए नाकाफी थी.
कुछ एक स्थानों को छोड़ कर किसी भी स्थान पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एक्टिव नहीं दिखे. दौलतराम चौक, अड़गड़ा चौक सहित कुछ एक चौक चौराहों को छोड़ सभी स्थलों पर पुलिस अखाड़ा व ताजिया जुलूस से दूर खड़ी थी. सुरक्षा व्यवस्था महज खानापूर्ति सी लग रही थी. बावजूद जिले में मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.