कवायद . दशहरा व मुहर्रम आसपास होने से विधि व्यवस्था को ले सतर्कता
Advertisement
11 को ही प्रतिमाएं होंगी विसर्जित
कवायद . दशहरा व मुहर्रम आसपास होने से विधि व्यवस्था को ले सतर्कता दशहरा व मुहर्रम को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन रणनीित बनाने में जुटा है. इसको लेकर डीएम व एसपी ने मातहतों को निर्देश देते हुए इसका सख्ती से अनुपालन कराने का आदेश दिया है. कटिहार : दशहरा व मुहर्रम […]
दशहरा व मुहर्रम को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन रणनीित बनाने में जुटा है. इसको लेकर डीएम व एसपी ने मातहतों को निर्देश देते हुए इसका सख्ती से अनुपालन कराने का आदेश दिया है.
कटिहार : दशहरा व मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है. डीएम ललन जी व एसपी डाॅ सिद्धार्थ मोहन जैन के जारी संयुक्त आदेश में कई तरह के निर्देश दिये गये हैं. जिला प्रशासन के 32 पेज के संयुक्त आदेश में न केवल दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर पूर्व के अनुभव के तहत दिशा निर्देश दिये गये हैं. बल्कि दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाबल की तैनाती भी बड़े पैमाने पर की गयी है.
दोनों पर्व आसपास में होने की वजह से जिला प्रशासन के लिए विधि-व्यवस्था बनाये रखना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. जिला प्रशासन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों व एसडीपीओ को विजयादशमी के दिन 11 अक्तूबर को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
एसडीओ व एसडीपीओ रखेंगे विशेष निगरानी : दुर्गापूजा पहली से 11 अक्तूबर तक होगा. उसके अगले दिन यानी 12 व 13 अक्तूबर को मुहर्रम होगा. कई ऐसे असामाजिक तत्व त्योहारों के समय सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करते हैं. एसडीओ व एसडीपीओ अपने स्तर से क्षेत्र अंतर्गत विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यकता अनुसार प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा संबंधित थानाध्यक्ष को इसकी अग्रिम सूचना दे देंगे, ताकि वे भी उन स्थलों पर विशेष निगरानी रखें.
जहां किसी तरह की पूर्व में गड़बड़ी करने की आशंका हो, वहां पूरी सतर्कता व निगरानी रखें. पूजा पंडालों व मंदिरों की कमेटियों को 11 अक्तूबर को विजया दशमी के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ, एसडीपीआे, थानाध्यक्ष तथा ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत 11 को प्रतिमा विसर्जन कराना सुनिश्चित करेंगे. मूर्ति विसर्जन संबंधी प्रतिवेदन जिला गोपनीय प्रशाखा को समर्पित करेंगे. प्रतिमा विसर्जन के संबंध में सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी थानाध्यक्ष व सभी ओपी अध्यक्ष को भी निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र अंतर्गत पूर्व से जिस तालाब,
नदी, पोखर में प्रतिमा विसर्जन किया जाता है. उन स्थलों का निरीक्षण कर अभी से ही निश्चित कर लें और पूजा पंडाल के आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर चयनित स्थलों पर ही विसर्जन कराना सुनिश्चित करें.
नियंत्रण कक्ष स्थापित : दुर्गापूजा व मुहर्रम में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया. यह नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06452-230581 पर काम करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष 7-14 अक्तूबर तक लगातार 24 घंटे कार्यरत रहेगा. साथ ही पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में दूरभाष संख्या 100 पर भी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. किसी भी तरह की सूचना नियंत्रण कक्ष में दी जा सकती है.
बैठक करते डीएम-एसपी व अन्य अधिकारी.
असामाजिक तत्वों को करें चिह्नित
संयुक्त आदेश में डीएम व एसपी ने विधि-व्यवस्था को लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि विधि-व्यवस्था की सफलता बहुत कुछ पूर्वानुमान पर निर्भर करती है और कई पूर्वानुमान सफलता की बुनियाद होते हैं. इसी के तहत थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र अंतर्गत वैसे असामाजिक तत्वों की पहचान करें, जो विधि-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं. दुर्गापूजा व मुहर्रम के पूर्व ऐसे तत्वों की पहचान अवश्य कर लें तथा उनके विरुद्ध सम्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें. यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्थिति में सामान्य विधि-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement