समेली : प्रखंड के छोहार पंचायत के छोहार गांव में स्थापित दुर्गा मंदिर का इतिहास डेढ़ सौ वर्ष पुराना है. यह मंदिर समेली प्रखंड का एकमात्र पुराना मंदिर है. प्रखंड ही नहीं बल्कि दूर दराज के लोग भी यहां पहुंच कर मन्नतें मांगते हैं. यह मंदिर छोहार में कब से स्थापित है. किसने इसकी स्थापना की है. यह किसी को मालूम नहीं है.
आजादी के समय इस मंदिर के नाम पर लगभग 25 एकड़ जमीन थी. इसका एक बड़ा हिस्सा लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया. आज भी 10 एकड़ 36 डिसमिल जमीन मंदिर के पास है. जमीन से प्राप्त आमदनी से ही पूजा अर्चना होती है. मंदिर में पूजा एवं सभी प्रकार के निगरानी के लिये धार्मिक न्यास बोर्ड पटना से मान्यता प्राप्त 21 सदस्यीय समिति है, जो पूरी व्यवस्था का संचालन करती है. आमसभा द्वारा सभी निर्णय पारित किये जाते हैं.
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष साधन कुमार शर्मा व सचिव विमल कुमार राय ने बताया कि यहां अष्टमी से लेकर विसर्जन मेले का आयोजन होता है तथा आदर्श नवयुवक नाट्य कला परिषद द्वारा दो दिवसीय नाटक मंचन किया जाता है.