कुरसेला : बाढ़ राहत मांग को लेकर गुरुवार को दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के महिलाओं ने अंचल कार्यालय का घेराव कर सीओ को बंधक बनाया. इस दौरान कार्यालय में कार्य ठप रहा. अंचल के कर्मियों को कार्यालय कमरे से बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर कामकाज बाधित कर दिया. आक्रोशित महिलाएं सीओ कक्ष के भीतर व बाहर से घेर कर राहत देने की मांगें करने लगी.
बाढ़ प्रभावित महिलाओं ने सीओ पर राहत वितरण में मनमानी बरतने का आरोप लगाया. महिलाओं ने कहा कि बाढ़ से अधिक प्रभावित होने के बाद भी उनलोगों को अबतक राहत सहायता से वंचित रखा गया है. जबकि बाढ़ से आंशिक प्रभावित गांवों के वार्डो में राहत वितरण का कार्य किया जा चुका है. घेराव करने वाली महिलाएं काफी उग्र थी और राहत वितरण का कार्य शीघ्र करने के मांग पर अडिग थी. सीओ शंकर लाल विश्वास ने घेराव करने वाली महिलाओं को भरोसा दिलाया कि आवंटन आपूर्ति पर राहत वितरण के कार्य किये जायेंगे.
उनके मांगों को जिले के उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. सीओ श्री विश्वास ने बताया कि प्रखंड के अनुश्रवण समिति द्वारा 17800, बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत देने की सूची दी गयी थी, जिसमें 11612 बाढ़ प्रभावित परिवारों का राहत का आवंटन प्राप्त हुआ. वंचित बाढ़ प्रभावितों को राहत दिए जाने की मांग से जिले के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. आवंटन प्राप्त होने पर राहत वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. प्रमुख पति मनोज जायसवाल ने प्रखंड क्षेत्र में किये गये राहत वितरण कार्यो से पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी से वंचित रखने का आरोप लगाया. पंसस अनिल सिंह ने कहा कि राहत पाने से वंचित जनता में असंतोष व्याप्त है. इसके लिए बाढ़ प्रभावित विरोध पर उतारू हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता महेश राय ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित जिन क्षेत्रों में नाव चली, उस क्षेत्र की आबादी राहत पाने से अब तक वंचित हैं. राहत से वंचित लोगों में असंतोष के बीच आक्रोश पनप रहा है. अंचल में महिलाओं के विरोध का मजमा धंटे भर से अधिक चला.