कटिहार : सिरसा एक नंबर वार्ड बिंद टोला निवासी विजय महलदार पिता स्व मुशानंद महलदार को कुछ लोगों ने पीटकर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया है. इलाज के क्रम में विजय ने बताया कि वह आर्मी डिपो के पीछे भैंस को चरा रहे थे. उसी समय अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ एक अन्य मामले में हफलगांज निवासी एक के आरिफ व उसकी पत्नी अफसाना बीबी को रंजिश में पीटकर घायल कर दिया गया. घायल दंपत्ती थाने गये, जहां से उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायल दंपती के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.