33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव को पॉलीथिन में बांधकर ले जाने की होगी जांच, आयोग गठित

कटिहार:बिहार के कटिहार सदर अस्पताल में24 घंटे तक शव का पोस्टमार्टम न करने और फिर उसे भागलपुर रेफर करने के बाद शव को पॉलीथिन में गठरी बनाकर ले जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस पूरे मामले में डीएम नेमंगलवारको जांच के आदेश दिये हैं. इसको लेकर एक कमेटी गठित की गयी है. डीएम […]

कटिहार:बिहार के कटिहार सदर अस्पताल में24 घंटे तक शव का पोस्टमार्टम न करने और फिर उसे भागलपुर रेफर करने के बाद शव को पॉलीथिन में गठरी बनाकर ले जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस पूरे मामले में डीएम नेमंगलवारको जांच के आदेश दिये हैं. इसको लेकर एक कमेटी गठित की गयी है.

डीएम ने अपने आदेश में लिखा है कि कुरसेला के एक युवक की डुबने से मौत हो गयी थी. उसका शव मिलने पर परिजन25 सितंबर को शाम चार बजे पोस्टमार्टम करवाने के लिए कुरसेला पुलिस के साथ आये थे. दूसरे दिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया. भागलपुर के लिए शव को प्लास्टिक में बांधकर ले जाने लगे. दो दिनों तक लाश को रखना, पोस्टमार्टम नहीं करना तथा भागलपुर फोरेंसिक जांच के लिए लाश भेजने के लिए उचित व्यवस्था नहीं करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना की जांच के लिए त्रिसदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है. जांच दल को डीएम ने आदेश दिया है कि घटनाक्रम की जांच कर तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.

जानें…पूरा मामला
दरअसल, रविवार शाम चार बजे कटिहार सदर अस्पताल मेंग्यारह दिन पहले डूबे 21 वर्षीय युवक का शव लाया गया. लाश का इंक्वेस्ट प्राप्त करते-करते शाम के पांच बजे गये. वहां मौजूद डाॅक्टर ने कहा-पांच बज गये हैं बिना डीएम के आदेश का पोस्टमार्टम नहीं होगा. रात के नौ बजे तक पोस्टमार्टम करने में मदद करनेवाले लड़के की खोजबीन की गयी. तबतक डाक्टर की ड्यूटी समाप्त हो गयी. नौ बजे के बाद ड्यूटी में आये डाॅक्टर जब युवक की लाश का पोस्टमार्टम करने गये तो उसका पेट फटा हुआ देखा. पुलिस द्वारा भेजे गये पोस्टमार्टम प्रपत्र में केवल पेट का चमड़ा फटे रहने की बात लिखी हुई थी.

डाॅक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम अभी नहीं हो सकता है. दूसरे दिन सुबह आठ बजे डॉक्टर ने कहा कि उनका समय समाप्त हो गया है. पोस्टमार्टम में मदद करनेवाला कर्मी नहीं हैं इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कर सकते हैं. इसके बाद जो डाक्टर ड्यूटी पर पहुंचे उन्होंने लाश को सड़ा हुआ बताकर भागलपुर फोरेसिंक से जांच करवाने की बात कह उसे रेफर कर दिया. सोमवार की शाम चार बजे तक लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. शाम 4.15 बजे परिजनों ने शव को पोलिथिन में बंदकर दो लोग दोनों तरफ तथा एक व्यक्ति बीच में पकड़कर ले जाने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें