जब्त सुपाड़ी को दिखाते कस्टम अधिकारी.
Advertisement
महानंदा एक्स से दस लाख की सुपाड़ी जब्त
जब्त सुपाड़ी को दिखाते कस्टम अधिकारी. तस्करी कर सुपाड़ी को ले जाया जा रहा था कानपुर कस्टम अधिकारियों ने आरपीएफ की मदद से की छापेमारी कटिहार/फारबिसगंज : कटिहार रेलवे स्टेशन पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार की देर शाम आरपीएफ की मदद से महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेकवान में छापेमारी की. इस दौरान तस्करी कर ले […]
तस्करी कर सुपाड़ी को ले जाया जा रहा था कानपुर
कस्टम अधिकारियों ने आरपीएफ की मदद से की छापेमारी
कटिहार/फारबिसगंज : कटिहार रेलवे स्टेशन पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार की देर शाम आरपीएफ की मदद से महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेकवान में छापेमारी की. इस दौरान तस्करी कर ले जाये जा रहे पांच हजार किलो सुपारी को जब्त किया गया. इसकी अनुमानित कीमत लगभग दस लाख रुपये बतायी जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार बासु ने बताया कि महानंदा एक्सप्रेस में कस्टम व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नेपाली सुपाड़ी जब्त किया. इसकी जानकारी आरपीएफ के वरीय अधिकारी को दे दी गयी है. सुपाड़ी किसने और किसके नाम पर पार्सल यान में लोड की थी, आरपीएफ इस संदर्भ में जांच कर रही है.
छापेमारी में नहीं मिला सकारात्मक सहयोग
उधर, कस्टम अधिकारियों ने फारबिसगंज में रविवार को पत्रकारों को बताया कि अलीपुर द्वार से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से बड़ी मात्रा में सुपारी तस्करी कर कानपुर ले जाये जाने की सूचना मिली. फारबिसगंज कस्टम के सहायक आयुक्त एलडी भूटिया के निर्देश पर शनिवार की देर शाम कटिहार रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान ट्रेन के तीन ब्रेकवान में सुपारी लदा था. लेकिन, रेल अधिकारियों का रेलवे स्टेशन पर सकारात्मक सहयोग नहीं मिलने के कारण एक ही ब्रेकवान से माल उतारा जा सका. कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में पूर्णिया व कटिहार के भी कस्टम अधिकारियों का सहयोग था. कटिहार रेलवे स्टेशन पर छापेमारी के
छापेमारी में नहीं…
क्रम रेलवे के अधिकारियों का सकारात्मक सहयोग नहीं मिलने की शिकायत सहायक आयुक्त श्री भूटिया, डीआरएम कटिहार से मिल कर करेंगे. छापेमारी अभियान में कस्टम अधीक्षक बलिराम पासवान, इंस्पेक्टर एलके पाठक, नवनीत कुमार, रामा शंकर प्रसाद, हवलदार प्रभुनारायण ठाकुर, कुंदन कुमार, आफताब आलम, अंजनी मिश्रा, जीएन टुडू, बरुण कुमार यादव सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement