अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
Advertisement
11 लाभुकों के लिए 10.20 लाख स्वीकृत
अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक कटिहार : समाहरणालय स्थित डीएम वेश्म में कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. गुरूवार को आयोजित इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा ने बैठक […]
कटिहार : समाहरणालय स्थित डीएम वेश्म में कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. गुरूवार को आयोजित इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया.
बैठक में डीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत इस समुदाय के लोगों पर शोषण व अत्याचार होने के बाद सरकार द्वारा राशि देने का प्रावधान किया गया. उन्होंने कहा कि अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर जिला कल्याण विभाग सक्रिय है. बैठक में ऐसे पीड़ित लोगों को प्रावधान के अनुसार राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया गया है. बैठक में विचार विमर्श के बाद 11 पीड़ित लोगों के लिये 10.20 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी. बैठक में गठित समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement