कटिहारः फेसबुक पर लोग एक दूसरे से चैट करते हैं और मेसेज करते नजर आते है. आज के हाइटेक युग में लोगों की मनोवृत्ति भी बदल चुकी है. हाइटेक युग में मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित फेसबुक पंडाल बनाकर किया गया है.
इसमें फ्रेंडस में बजरंग बली, मां काली, मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं को दिखाया गया है. यह प्रतिमा नयाटोला रामकंठू चौक स्थित स्मार्ट कोचिंग में बनाया गया है. इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. कोचिंग के निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि लोगों को कंप्यूटर के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार का पंडाल का निर्माण कराया गया है.