छापेमारी के दौरान चकमा देकर होटल संचालक फरार
Advertisement
पी रहा था शराब, धराया होटल को किया सील
छापेमारी के दौरान चकमा देकर होटल संचालक फरार कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के श्रम विभाग कार्यालय के समीप उत्पाद पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर 500 एमएल विदेशी शराब तथा 16 लीटर ताड़ी जब्त किया. वहीं होटल से एक व्यक्ति को एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को चकमा […]
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के श्रम विभाग कार्यालय के समीप उत्पाद पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर 500 एमएल विदेशी शराब तथा 16 लीटर ताड़ी जब्त किया. वहीं होटल से एक व्यक्ति को एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को चकमा देकर आरोपी होटल मालिक फरार हो गया. उत्पाद पुलिस ने उक्त होटल को सील कर आरोपित संचालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनयिम उल्लंघन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया.
उत्पाद अधीक्षक अरूण मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने श्रमकल्याण कार्यालय एफसीआई चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में होटल मालिक गौतम केशरी छापेमारी टीम को चकमा देकर फरार हो गया. छापेमारी के दौरान 16 लीटर तारी, 500 एम एल विदेशी शराब सहित होटल में शराब का सेवन कर रहे एक ग्राहक मो नजीम को एक ग्लास विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि उत्पाद अधिनियम 68 के तहत होटल को सील कर गिरफ्तार आरोपी नजीम व होटल मालिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नजीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
हाटे बाजार एक्सप्रेस से 15 बोतल शराब बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement