झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, लोग हुए परेशान फोटो-14,15 कैप्सन-बारिश से शहर हुआ तालाब में तब्दील प्रतिनिधि, कटिहारजिले में रविवार दोपहर हुई मूसलधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. शहर की सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एमजी रोड, मंगलबाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, न्यू मार्केट, अड़गड़ा चौक आदि पर घुटने भर तक पानी लग गया. इस पानी को निकलने में घंटों का वक्त लगा, तब तक लोगों की काफी फजीहत हुई. हालांकि मूसलधार बारिश से लोगों गरमी से राहत भी मिली है. मूसलधार बारिश की वजह से करीब दो घंटे से अधिक समय तक शहर में पूरी तरह से आवागमन ठप रहा. लोग बारिश से बचने के लिए एक ही जगह रुके रहने को विवश हो गये. इतनी तेज बारिश हाल के एक महीनें में नहीं हुई थी. बारिश से खरीफ फसल में धान को काफी फायदा होने की बात कही जा रही है. इधर शहर में जलजमाव की वजह से कई लोगों के घरों व दुकानों में पानी प्रवेश कर गया. इससे लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा है. दरअसल शहर के तमाम नाले व नालियां जाम रहने की वजह से मूसलधार बारिश होने के साथ ही नाले ओवरफ्लो होकर बारिश के पानी के सड़क पर बहने लगे. निगर निगम पशासन की ओर से बारिश के पूर्व शहर के नालों की सफाई ठीक से नहीं कराने एवं शहर से पानी की निकासी बेहतर नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. मुख्य सड़क पर जलजमाव से रिक्शा, टेंपो वालों को भी काफी परेशानी हुई. शहर के एमजी रोड में बारिश के कारण जलजमाव हो गया. इसके कारण आनेजाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. शहर के अन्य इलाकों अनाथालय रोड, पानी टंकी चौक, चौधरी मोहल्ला, कारिया टोली, मिरचाईबाड़ी, शरीफगंज इत्यादि इलाकों में कमोबेश यही नजारा देखने को मिल रहा था. वहीं जिन इलाकों में पहले से ही जल जमाव है, जिसमें सलामत नगर, रामपाड़ा उक्त जगह पर बारिश का पानी होने पर लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है.अब तक जल जमाव का निदान नहीं निकाला जा सका हैनगर निगम के बने हुए लगभग पांच साल गुजरने को हैं. लेकिन अब भी शहर में जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए निगम प्रशासन के पास कोई भी रणनीति नहीं है. यह मसला आज भी नासूर की तरह लोगों के जहन में चुभता है. नगर निगम के द्वारा यदि कोई योजना जलजमाव की रोकथाम के लिए बनायी गयी होती, तो लोगों को आये दिन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. शहर में जलजमाव की समस्या कई दशकों से है. शहर के शहीद चौक, एमजी रोड, मंगल बाजार आदि में दो फुट से अधिक पानी जमा होने से सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं. रविवार को हुई झमाझम बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली कड़कने से लोग डरे सहमे नजर आये. लोगों ने कहा कि इस समय जिस तरह से बिजली कड़क रही है, वह पहले जैसी नहीं है.
BREAKING NEWS
झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, लोग हुए परेशान
झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, लोग हुए परेशान फोटो-14,15 कैप्सन-बारिश से शहर हुआ तालाब में तब्दील प्रतिनिधि, कटिहारजिले में रविवार दोपहर हुई मूसलधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. शहर की सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एमजी रोड, मंगलबाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, न्यू मार्केट, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement