समेली : प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के लिये चलायी जा रही बाढ़ राहत शिविर जो सिर्फ बखरी स्टेशन पर सिर्फ सुचारू ढंग से चलाया जा रहा है. बाकी शिविर की स्थिति काफी नाजुक है. पीड़ितों के द्वारा हर रोज दिन में दो बार सड़क जाम किया जाता है तो कही अधिकारी व जनप्रतिनिधि को घेरा जाता है.
शुक्रवार को सुबह जब प्रभात खबर की टीम जायजा लेने पहुंची तो बखरी तिवारी टोला के ग्रामीण मंटु महतो, महेश महतो, मो अबुल, सुशील महतो, वकील देव महतो, विक्की महतो, देवेंद्र महतो, मदन महतो, अर्जुन, उमेश, विकास पासवान, चिंटु पासवान आदि लोग सहित पवय बांध के दर्जनों लोगों ने बताया कि आज हमलोगों को चुड़ा शक्कर भी नसीब नहीं है. खाना खत्म हो जाता है. खाना बनते-बनते दोपहर हो जाता है. वहीं डुम्मर एचपी पेट्रोलियम के पास धर्मकांटा में नया शिविर की स्थिति यह थी कि अरवा चावल बना था. पतला दाल सिर्फ आलू का सबजी, सोयाबिन खराब या तो सब्जी नही बनाया गया. लोग शिविर के इर्द गिर्द घुम रहे थे. सभी लोग भोजन की शिकायत कर रहे थे.प्रखंड में चल रहा है
शिविर इन जगहों पर
बखरी स्टेशन, देवीपुर, गैस एजेंसी, हॉस्पीटल चौक के समीप, डुम्मर पेट्रोला पंप के पास, वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में पदाधिकारियों के प्रति भयंकर आक्रोश व्याप्त है. लोगों के पशुचारा ढुढने में काफी परेशानी का शिकार होना पड़ रहा है. क्षेत्र के तमाम लोगों ने राहत शिविर की दशा सुधारने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है.