23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना नहीं मिलने पर बाढ़‍ पीड़ितों का हंगामा

कुरसेला : राहत शिविर में भोजन को लेकर बाढ़ विस्थापित हंगामा खड़ा करने लगे हैं. प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के नवटोलिया स्थित विद्यालय में बाढ़ पीड़ितों ने शुक्रवार को खाना नहीं मिलने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. संध्या पांच बजे तक सैंकड़ों बाढ़ पीड़ितों को भोजन नहीं मिल सका था. हाथों में थाली […]

कुरसेला : राहत शिविर में भोजन को लेकर बाढ़ विस्थापित हंगामा खड़ा करने लगे हैं. प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के नवटोलिया स्थित विद्यालय में बाढ़ पीड़ितों ने शुक्रवार को खाना नहीं मिलने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. संध्या पांच बजे तक सैंकड़ों बाढ़ पीड़ितों को भोजन नहीं मिल सका था.

हाथों में थाली लेकर सैंकड़ों महिला पुरूष बच्चे खाना मिलने का इंतजार करते रहे. निराश बाढ़ पीड़ितों ने भोजन नहीं दिये जाने पर हंगामा शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में महिलायें बच्चे थाली आगे कर खाना मांगने लगे. गुस्साये महिलाओं ने कहा कि जानबुझ कर उन सबों को भोजन खिलाये जाने से वंचित किया गया है. सुबह से ही वह सभी खाना पाने के आस लगाये हुये है. खाना नहीं मिलने से भुखे रहने की नौबत हो गयी है. रसोइया उन सबों पर चुल्हा फोड़ने का आरोप लगा रही है. जबकि रसोइया ने खाना नहीं देने के लिये खुद चुल्हा फोड़ दिया है. ग्रामीणों के अनुसार नवटोलिया विद्यालय के राहत शिविर में वार्ड एक दो तीन के भोजन की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें चार बोरा चावल का पॉकेट दिया गया था.

शिविर में तीनों वार्डो से तकरीबन दो हजार लोगों का खाना बनाया जाना था. जिसमें दो पॉकेट के चावल का खाना बना कर छोड़ दिया गया. आबादी के कुछ भाग ने खाना खाया और अधिक संख्या में महिला पुरूष बच्चे भोजन करने के इंतजार में थे. इतने में भोजन देना बंद कर दिया गया. जिसे लेकर भोजन खाने थाली लेकर आये महिला पुरूष आक्रोशित हो हंगामा करने पर उतारू हो गये. शिविर में आये महिला पुरूष बच्चे खाना नहीं मिलने से निराश बने हुये थे. जिस सदस्य गोपाल प्रसास यादव ने शिविर पहुंच कर आक्रोशित महिला पुरूषों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि सवो के राहत शिविर में भोजन की सुनिश्चित व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे. किसी भी परिस्थित में धैर्य नहीं खोना है. राहत सुविधाओं पर सभी बाढ़ पीड़ितों का अधिकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें