कटिहार : एम ललन जी ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाये जा रहे राहत शिविरों का जायजा लिया. राहत शिविरों का जायजा लेने व प्रभावित लोगों से मिलने के बाद कहा कि पीड़ित लोगों को राहत सुविधा देने में कोई कमी होने नहीं देंगे. प्रभावित क्षेत्रों में 78 राहत शिविर चलाये जा रहे हैं. राहत शिविर में प्रभावित लोगो को नाश्ता, दोनों टाइम भोजन व अन्य जरुरी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
डीएम ने प्रभावित प्रखंडो के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियमित रूप से राहत शिविर की निगरानी करें. शिविर में प्रभावित लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसका पूरा ध्यान रखें. अगर शिविर में पीड़ितों को किसी तरह की परेशानी हुई, तो अधिकारियों पर करवाई होगी. डीएम ने यह भी कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की कठिनाई या परेशानी होने पर जिला आपदा कंट्रोल रूम के मोबाइल या फोन नंबर पर शिकायत दर्ज करायें. त्वरित करवाई होगी.