कुरसेला : नदियों के तेवर में नरमी के बावजूद बाढ़ से राहत नहीं मिल रही है. टूटे तटबंध से पानी का प्रवाह नये क्षेत्रों को डुबोने में लगा है. पानी के फैलाव से प्रखंड का उत्तरी मुरादपुर पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गया है.
Advertisement
टूटा हुआ तटबंध डुबा रहा नये इलाकों को
कुरसेला : नदियों के तेवर में नरमी के बावजूद बाढ़ से राहत नहीं मिल रही है. टूटे तटबंध से पानी का प्रवाह नये क्षेत्रों को डुबोने में लगा है. पानी के फैलाव से प्रखंड का उत्तरी मुरादपुर पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गया है. बल्थी महेशपुर एसएच-77 से देवीपुर एनएच से जुड़े संपर्क पथ पर […]
बल्थी महेशपुर एसएच-77 से देवीपुर एनएच से जुड़े संपर्क पथ पर कई जगहों पर पानी के बढ़ते दबाव से सड़क कटने कगार पर है. सड़क के दोनों सिरों से पानी का भारी दबाव बना हुआ है. उधर कुरसेला पावर सब स्टेशन में भी पानी का फैलाव बढ़ रहा है. सब स्टेशन के आसपास बाजार भाग में बाढ़ बढ़ने के साथ टेगरिया टोला जमाई टोला एसआरडी गर्ल्स स्कूल के करीब बाढ़ पानी का फैलता जा रहा है .
बाजार की ओर बढ़ रहा पानी : अयोध्यागंज बाजार की ओर पानी के फैलने का रूख बना हुआ है. नया हाट कुरसेला में पानी प्रवेश करने की आशंका बनी है. एनएच के दोनों किनारे में पानी के फैलाव होने के साथ सड़क भाग के कुछ जगहों पर पानी का दबाब बढ़ रहा है. नये इलाके में पानी के प्रवेश से अफरा तफरी मची है. बांध से छूटा पानी प्रतिदिन नये भूभाग को बाढ़ से प्रभावित करती जा रही है. प्रखंड क्षेत्र में एक तरफ बाढ़ के पानी में कमी आ रही है
और दूसरी तरफ के भूभाग में बाढ़ तबाही मचाने को आतुर है. धान केला फसलों के बाढ़ में डूबने से व्यापक क्षति हुयी है. फसलों के क्षति से कृषकों में हाहाकार मचा हुआ है. उत्तरी मुरादपुर पंचायत में दलित महादलित व अन्य बाढ़ प्रभावितों के बीच सरकारी स्तर पर राहत कार्य प्रारंभ नहीं होने से असंतोष है.
बसुहार मजदिया के राहत शिविरों में दिन के दो बजे तक राशन नहीं पकने की शिकायत बाढ़ पीड़ितों ने की है. मलेनियां दियरा के राहत शिविर में घटिया चावल खिलाये जाने की बातें सामने आयी हैं. बाढ़ आपदा का संकट हर दिन नई मुसीबते पैदा कर रहा है. कटे बांध का पानी प्रवाह पांचवे दिन भी बंद नहीं हो सका है.
कटाव का लिया जायजा : बाढ़ नियंत्रण विभाग ने फिलहाल बहते पानी को रोक पाना असंभव बताया है. गंगा नदी के पानी उफान के समान्य होने के स्थितियों में कटे तटबंध पर निरोधात्मक सुरक्षा कार्य किये जाने की जानकारी मिली है. जल संसाधन विभाग के पटना से आये मुख्य अभियंता ने गुमटी टोला लिंक बांध के कटाव का नाव से जायजा लिया. कटाव स्थल से पानी प्रवाह को रोक तत्काल संभवन नहीं बताया गया है. ऐसे हालातों में कटे तटबंध से पानी निकलने से बाढ़ प्रकोप का बढ़ना जारी बना रह सकता है. जिससे नये क्षेत्रों में तबाही का खतरा बढ़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement