29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपी बैग से होगी केले की उन्नत खेती

केले में लगाया गया पीपी बैग. इससे न सिर्फ केले की अच्छी पैदावार होगी, बल्कि पुरानी तकनीक के मुकाबले नयी तकनीक से केले का साइज भी बढ़ेगा कटिहार : कृषि विभाग ने अब केले की खेती के लिए किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार की तकनीक से रूबरू कराने पर विचार किया है. पीपी […]

केले में लगाया गया पीपी बैग.

इससे न सिर्फ केले की अच्छी पैदावार होगी, बल्कि पुरानी तकनीक के मुकाबले नयी तकनीक से केले का साइज भी बढ़ेगा
कटिहार : कृषि विभाग ने अब केले की खेती के लिए किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार की तकनीक से रूबरू कराने पर विचार किया है. पीपी बैग का उपयोग कर किसान केले की न सिर्फ पैदावार बढ़ा सकते हैं, बल्कि केले में लगने वाली बीमारियों पर भी अंकुश लगा सकते हैं.
इस तकनीक का प्रयोग कर किसानों को केले की फसल में लगने वाले कीट से भी बचाव होगी. इस नयी तकनीक का इस्तेमाल करने से केले की गुणवत्ता और साइज पर भी असर पड़ेगा और किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार होगी. इस संबंध में कृषि विज्ञानी डॉ अजय कुमार दास का कहना है कि इस नई पीपी बैग तकनीक का उपयोग करने से उन्नत केले की पैदावार होती है. पीपी बैग का उपयोग करने से न सिर्फ केले की अच्छी पैदावार होगी, बल्कि पहले के मुकाबले केले का साइज भी बढ़ेगा. बता दें कि इस तकनीक का उपयोग केले में फूल आने से लेकर अंत तक किया जाता है, जो कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी किसानों के लिए बेहद सुलभ है.
कम खर्च में होगी अच्छी पैदावार
कृषि विज्ञानी कहते हैं कि इस पीपी बैग की कीमत महज 10 रुपये है और इसे इस्तेमाल में लाने से किसानों को अलग कीटनाशक का प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इस बैग को इस्तेमाल में लाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि उन्हें कम कीमत पर बेहतर पैदावार मिल सके. बता दें कि केले की खेती करने के दौरान किसानों को कीट के हमले से दो चार होना पड़ता है. ऐसे में पीपी बैग किसानों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. कृषि विज्ञानी कहते हैं कि कीटनाशक का प्रयोग करने से भले ही केले की खेती दुरूस्त होती थी, लेकिन कीटनाशक का दुष्प्रभाव लोगों को उठाना पड़ता है. वहीं पीपी बैग के इस्तेमाल में लाने से लोगों को कीटनाशक के दुष्प्रभाव से भी बचाया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें