कटिहार : बाढ़ का पानी शहर के चार वार्डों में प्रवेश कर चुका है. बाढ़ का जायजा लेने के बाद पूर्व लोजपा नेता व युवा कटिहार के संरक्षक समरेंद्र कुणाल ने कहा कि कटिहार शहर के पश्चिमी इलाके में कारी कोसी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. कारी कोसी बांध पर दबाव बढ़ रहा है. स्लुइस फाटक में रिसाव के कारण नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 07, 08, 09 व 10 के लगभग 250 घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
बुद्धुचक स्थित बांध के आसपास अवस्थित घरों के लोग ऊंचे स्थानों तक चले गये हैं. श्री कुणाल ने कहा कि बांध की स्थिति पूरी तरह से जर्जर है और पानी का दबाव बढ़ने से शहर में तेजी से पानी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि ललियाही वार्ड नंबर 10 के पश्चिम दक्षिण क्षेत्र, वार्ड नंबर 08 का निचला हिस्सा, वार्ड नंबर 09 के महंत नगर आदि क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. इस मौके पर श्री कुणाल ने जिलाधिकारी ललन जी को बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, सीआई अशोक झा, सहायक थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ़ की स्थिति को बेहद गंभीर बताया. श्री कुणाल ने मोहल्ले के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री, शुद्ध पेयजल, बांध की अविलंब मरम्मती की मांग की है. इस मौके पर रमेश यादव, आलोक वर्मा, प्रीतम सिंह, विनोद यादव समेत कई अन्य मौजूद थे.